राजस्थान में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरियां, कांस्टेबल सहित इन पदों पर होगी भर्तियां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 8, 2019 01:33 PM2019-12-08T13:33:21+5:302019-12-08T13:33:21+5:30

government jobs for 10th and 12th pass in Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सितंबर में कहा था कि सरकार पुलिस को संसाधनों की कमी नहीं होने देगी और पुलिस के नये वाहनों के लिए 70 करोड़ रुपए का बजट दिया है तथा 5,000 पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती करने को मंजूरी दी गयी है।

Bumper government jobs for 10th and 12th pass in Rajasthan, recruitment on these posts including constable | राजस्थान में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरियां, कांस्टेबल सहित इन पदों पर होगी भर्तियां

राजस्थान में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरियां, कांस्टेबल सहित इन पदों पर होगी भर्तियां

राजस्थान में कांस्टेबल पदों पर भर्ती:राजस्थान पुलिस में 5,000 कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी और इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है। लिखित परीक्षा अगले साल फरवरी-मार्च में होने की संभावना है। पुलिस मुख्यालय ने इस बारे में बुधवार को विज्ञप्ति जारी की। इसके अनुसार इन रिक्तियों के लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। विज्ञप्ति के अनुसार कॉन्स्टेबल पद के लिए सामान्य वर्ग में आयु सीमा 18-23 साल है। 

इसमें अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग छूट है। इन रिक्तियों में 79 पद खेल कोटे से भी भरे जाएंगे।। योग्य व  इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 19 दिसंबर 2019  तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सितंबर में कहा था कि सरकार पुलिस को संसाधनों की कमी नहीं होने देगी और पुलिस के नये वाहनों के लिए 70 करोड़ रुपए का बजट दिया है तथा 5,000 पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती करने को मंजूरी दी गयी है।

शैक्षणिक योग्यता

1.राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल (सामान्य) पदों पर आवेदन करने अभ्यार्थियों को 10वीं क्लास में किसी मान्या प्राप्त बोर्ड से पास होना आवश्यक है।
2. इसके अलावा कॉन्स्टेबल आरएसी एमबीसी पदों पर आवेदन के लिए अभ्याथियों को 8वीं क्लास में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना आवश्यक है।
3.राजस्थान पुलिस में चालक कॉन्स्टेबल को आवेदन के लिए 10वीं क्लास में किसी मान्या प्राप्त बोर्ड से पास होने के अलावा ड्राईविंग लाइसेंस होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क
1.सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, ओबीसी और एमबीसी वर्ग आवेदकों के लिए 400 रुपये  आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
2.राजस्थान के मूल एससी एसटी वर्ग के आवेदकों के लिए 340 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है
3.सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, ओबीसी, एमबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए 350 रुपये निर्धारित की गई है जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है। इसके अलावा इन वर्गो पास आय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
4.अन्य राज्यों के एससी, एसटी आवेदकों के लिए आवेदन  शुल्क 400 रुयये  है।

इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन मार्च 2020 में होने की संभावना है जिसकी जानकारी अखबार / वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी।

राजस्थान में पटवारी पदों पर होनी है भर्तियां

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर पटवारी पदों पर भर्ती कराने जा रहा है। इसके लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट  https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=Homeपर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें RSMSSB ने 4,207 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इन आवेदन के द्वारा पटवारी के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2019 से शुरू किए जाएंगी और इसकी अंतिम तारिख 19 फरवरी 2020 निर्धारित की गई है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की इस वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं।

पद का नाम- पटवारी

विभाग- राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर

आयु सीमा-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी आवश्यक है।

वेतममान- इन पद के लिए न्यूनतम वेतन 20800 रुपये निर्धारित किया गया है।

आवेदन शुल्क-
सामान्य वर्ग /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 450 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग अति- पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये है। एससी एसटी दिव्यांग और जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है उनके लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।

शैक्षणिक योग्यता-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर डिग्री होना आवश्यक है या उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन साल का कम्प्यूटर सांइस में डिप्लोमा हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों को देवनागिरी लिपी में हिंदी लिखना और राजस्थान के कल्चर की समझ होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप बोर्ड की इस आधिकारी वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं।

Web Title: Bumper government jobs for 10th and 12th pass in Rajasthan, recruitment on these posts including constable

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे