BPSSC Bihar Police Recruitment 2020: बिहार पुलिस में SI और सार्जेंट के लिए भर्तियां, जानें पूरी डिटेल

By प्रिया कुमारी | Published: August 16, 2020 08:42 AM2020-08-16T08:42:10+5:302020-08-16T08:42:10+5:30

BPSSC ने  बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर की 1998 और सार्जेंट की 215 पदों के लिए आवेदन मंगवाए है। आखिरी तारीख से पहले इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर लें।

BPSSC Bihar Police Recruitment 2020 vacancy for SI Sergeant 2213 post know all details | BPSSC Bihar Police Recruitment 2020: बिहार पुलिस में SI और सार्जेंट के लिए भर्तियां, जानें पूरी डिटेल

बिहार पुलिस में SI और सार्जेंट के लिए भर्तियां

Highlightsबिहार पुलिस अवर सेवा आयोग BPSSC में वैकेंसी निकली है।योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ww.bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग BPSSC  में वैकेंसी निकली है। BPSSC ने  बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर की 1998 और सार्जेंट की 215 पदों के लिए आवेदन मंगवाए है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ww.bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर है, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ww.bpssc.bih.nic.in पर 16 अगस्त 2020 से शुरू हो चुकी है।

आयु सीमा (दिनांक 01 जनवरी 2020 को)

अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष  और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित (सामान्य) कोटि, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष  और अधिकतम उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता

सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट दोनों पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो कम से कम ग्रेजुएट (किसी भी विषय से) हैं। शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण 1 अगस्त से किया जाएगा। 

दोनों पदों के लिए वेतनमान -  35400-112400 रुपये

ऊंचाई (लंबाई)

अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए । सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 155 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए 

चयन प्रक्रिया 

आयोग द्वारा सभी अभ्यर्थियों के लिए संयुक्त लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसके आधार पर चयण किया जाएगा। लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी यथा- प्रारम्भिक एवं मेन परीक्षा। लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे। प्रारम्भिक परीक्षा पास करने के बाद ही मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। जब उम्मीदवार इन दोनों परीक्षाओं में पास होने के बाद फिजिकल टेस्ट (दौड़, कूद व गोला फेंक) होगा। 

Web Title: BPSSC Bihar Police Recruitment 2020 vacancy for SI Sergeant 2213 post know all details

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे