BPSC 65th PT Prelims result 2020: आज शाम इतने बजे आएगा बीपीएससी 65वीं पीटी का रिजल्ट, ऐसें करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 6, 2020 10:13 IST2020-03-06T09:07:37+5:302020-03-06T10:13:32+5:30

BPSC 65th PT Result 2020: पिछले साल 421 पदों पर भर्ती निकली थी, करीब 4 लाख लोगों ने बिहार में सरकारी अधिकारी बनने के लिए परीक्षा में हिस्सा लिया.

bpsc 65th pt prelims result 2020 to be declared today check bihar bpsc 65 result cut off marks latest updates | BPSC 65th PT Prelims result 2020: आज शाम इतने बजे आएगा बीपीएससी 65वीं पीटी का रिजल्ट, ऐसें करें चेक

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी फाइल फोटो)

Highlightsबीपीएससी 65वीं पीटी का रिजल्ट शुक्रवार शाम को जारी किया जाएगा, जो बीपीएससी की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध होगा.बीपीएससी 65वीं की मुख्य परीक्षा का आयोजन जून में किया जाएगा, BPSC इसी साल रिजल्ट देने की तैयारी में हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 65वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट शुक्रवार शाम (6 मार्च) को जारी कर सकता है। बीपीएससी ने ने 421 पदों के लिए पिछले साल 15 अक्टूबर को परीक्षा का आयोजन किया है। उम्मीद जताई जा रही थी कि प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के नतीजे कल जारी हो सकते हैं लेकिन BPSC ने आज बैठक बुलाई है।

पीटी के नतीजे में पद से दस गुना लोगों का चयन किया जा सकता है। यानि 421 पदों के लिए करीब 4000 लोग मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।  बीपीएससी के ज्वाइंट सेक्रेटरी और एग्जाम कार्डिनेटर ने बताया है कि शुक्रवार शाम 4.30 बजे परीक्षा के नतीजे आएंगे। बीपीएससी के बैठक के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

bpsc 65th pt prelims result 2020: ऐसे करें चेक

-परीक्षा देने वाले छात्र www.bpsc.bih.nic.in की साइट लॉग इन करें
-होम पेज पर ही रिजल्ट घोषित होने के साथ ही आपको सबसे पहले लिंक मिलेगा
-लिंक पर क्लिक करें
-नाम या रोल नंबर से आप पीटी परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं

बीपीएससी ने 2020 के लिए जारी किया कैलेंडर

पिछले महीने बीपीएससी ने 2020 की भर्ती परीक्षाओं का एक संभावित कैलेंडर जारी किया था। इसके मुताबिक बीपीएससी 65वीं का रिजल्ट मार्च माह के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। बीपीएससी 65वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन जून में और नतीजे अक्टूबर में आएंगे। बीपीएससी 65वीं परीक्षा का इंटरव्यू दिसंबर, 2020 में होने की संभावना है।

bpsc 65th pt prelims का प्रोविजनल आंसर-की हुआ जारी

बीपीएससी 65वीं पीटी परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर, 2019 को राज्य के 35 जिलों के 718 परीक्षा केंद्रों में हुआ। इस परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की पहले ही जारी किया जा चुका है। इसमें करीब 4 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था। इसके बाद 17 फरवरी, 2020 को BPSC 65th का री-एग्जाम भी जारी आयोजित हुआ जिसकी आंसर-की 20 फरवरी को जारी हो चुका है। 

English summary :
Bihar Public Service Commission (BPSC) can release the result of 65th Preliminary Examination (PT) on Friday evening (March 6). BPSC has conducted the examination on October 15 last year for 421 posts.


Web Title: bpsc 65th pt prelims result 2020 to be declared today check bihar bpsc 65 result cut off marks latest updates

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे