BPSC 65th 2019: बीपीएससी की कर रहे हैं तैयारी, एग्जाम पैटर्न से जुड़ी जान लें ये जरूरी जानकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 2, 2019 02:36 PM2019-08-02T14:36:39+5:302019-08-02T14:36:56+5:30

उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर भर्ती संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बीपीएससी ने अलग-अलग पदों पर कुल 434 भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई थी। 

BPSC 65th 2019: How do BPSC Preparation, Exam pattern, this important information | BPSC 65th 2019: बीपीएससी की कर रहे हैं तैयारी, एग्जाम पैटर्न से जुड़ी जान लें ये जरूरी जानकारी

BPSC 65th 2019: बीपीएससी की कर रहे हैं तैयारी, एग्जाम पैटर्न से जुड़ी जान लें ये जरूरी जानकारी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 65वीं सयुंक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा (Combined Prelims 2019) के लिए लगभग-लगभग आवेदन पूरी हो चुकी है। अभ्यर्थी अब परीक्षा की तैयारियों में जुट गए होंगे। बीपीएससी की पिछले कुछ परीक्षाओं की पैटर्न में लगातार बदलाव नजर आ रहा है। ऐसे में परीक्षार्थियों को भी अपने तैयारी करने में बदलाव करना पड़ेगा। 

मालूम हो कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई 2019 से शुरू हो है। उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर भर्ती संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए 4 जुलाई को ही बीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। 

बीपीएससी ने अलग-अलग पदों पर कुल 434 भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई थी। 

एनसीईआरटी की किताब पढ़ें

बीपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी को अभी से सभी विषयों की एनसीईआरटी किताबों का अध्ययन करें। विशेषज्ञों का मानना है कि उम्मीदवारों को छठी से 12वीं तक की सभी किताबों का अध्ययन करना चाहिए। छात्र जिस  टॉपिक के के बारे में अध्ययन कर रहे है, उसके बारे में पहले लिखें। इसके बाद अभ्यर्थी लिखे हुए तथ्यों को जोर-जोर पढ़ें। इससे आपकी गलतियों का पता भी चलेगा। 

रोजाना पढ़ें अखबार 

एनसीईआरटी की किताबों के साथ-साथ उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए किताबों के साथ प्रतिदिन अखबार पढ़ें। अखबार राष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए ताकि आप देश-विदेश की खबरों से जुड़े रहें। इसके अलावा प्रतिमाह एक कॅरियर पत्रिका जरूर पढ़ें। 

विशेषज्ञों का मानना है कि तैयारी करते वक्त उम्मीदवार अपने कांसेप्ट स्पष्ट रखें। पढ़ाई की रणनीति ऐसे बनाएं जो कम-से-कम 110 अंक आ जाएं। तभी चयन हो सकेगा। 

इन पदों पर होनी है भर्तियां

सीनियर डिप्टी कलेक्टर- 30 
डीएसपी- 62
जिला समादेष्टा- 6
अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक- 5  
नियोजन पदाधिकारी- 9
बिहार शिक्षा सेवा- 72
सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी- 11
अवर निर्वाचन पदाधिकारी- 46
ग्रामीण विकास पदाधिकारी- 110
नगर कार्यपालक पदाधिकारी- 11
आपूर्ति निरीक्षक- 19
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी- 14
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी- 20
प्रखंड एससी एसटी कल्याण पदाधिकारी- 18 
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी- 1 

Web Title: BPSC 65th 2019: How do BPSC Preparation, Exam pattern, this important information

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे