कोरोना संकट के इस दौर में बिहार में स्वास्थ्य विभाग में वैकेंसी निकली है। अगर आपने कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया है तो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। ये नौकरी संविदा पर होगी और अकाउटेंट पद के लिए है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों के लिए न्यूनतम वेतन 15000 रूपये प्रतिमाह से अधिकतम 22000 रूपये प्रतिमाह रहेंगे।
इस पदों पर वैकेंसी संबंधी जानकारी और ऑनलाइन अप्लाइ के लिए statehealthsocietybihar.org वेबसाइट पर जा सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी शाम 6 बजे तक है।
Sarkari Naukri: किन-किन पदों पर वैकेंसी
नेशनल हेल्थ मिशन कार्यक्रम के तहत 84 पदों पर अकाउंटेंट की जरूरत है। इसके लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। पदों की बात करें तो अकाउंटेट (एसपीएमयू)- 06, अकाउंटेट (आरपीएमयू)- 09, अकाउंटेट (डीपीएमयू)- 38 और अर्बन हेल्थ अकाउंटेट असिस्टेंट की 31 पदों पर वैकेंसी है। सभी पदों के लिए बीकॉम होना जरूरी है।
इन पदों के लिए उम्र सीमा जो तय की गई है, वो इस प्रकार है-
अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस - 37 सालअनारक्षित / ईडब्ल्यूएस (महिला) - 40 सालबीसी / एमबीसी (पुरुष और महिला) - 40 सालएससी / एसटी (पुरुष और महिला) - 42 साल
इन सभी पदों पर आयु, कार्य अनुभव और शैक्षणिक योग्यता आदि के लिए गणना 1 जनवरी 2021 तक की जाएगी। दिव्यांगों को उम्र सीमा में 10 साल की छूट दी गई है। इस लिंक पर जाकर आप इस वैकेंसी से संबंधित पूरी डिटेल देख सकते हैं।