BECIL Recruitment 2020: 8वीं पास के लिए निकली है भर्तियां, 15 जून आवेदन की आखिरी तारीख, जानिए सबकुछ

By विनीत कुमार | Updated: June 2, 2020 14:07 IST2020-06-02T14:07:38+5:302020-06-02T14:07:38+5:30

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में एमटीएस के 464 पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। आवेदन शुरू हो चुके हैं और इसकी आखिरी तारीख 15 जून है। आखिर कैसे कर सकते हैं अप्लाई और क्या है वेतनमान, जानिए..

BECIL Recruitment 2020 MTS 464 posts for 8th pass last date to apply is 15th june | BECIL Recruitment 2020: 8वीं पास के लिए निकली है भर्तियां, 15 जून आवेदन की आखिरी तारीख, जानिए सबकुछ

BECIL Recruitment 2020: 8वीं पास के लिए निकली है वैकेंसी (फाइल फोटो)

HighlightsBECIL ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के 464 पदों के लिए निकाली है भर्ती8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के माध्यम से होगा

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 464 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है और आखिरी तारीख 15 जून है। इन पदों पर 8वीं पास आवेदन कर सकते हैं। इस आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के लोगों को 500 रुपये जमा कराने होंगे। 

वहीं, एससी-एसटी और अन्य वर्गों 250 रुपये आवेदन फीस के तौर जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के माध्यम से होगा। अगर आप भी BECIL के एमटीएस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इन जरूरी शर्तों के बारे में जरूर जान जाएं।

ये भर्तियां ईस्ट दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (EDMC) के कार्यालय के लिए होंगी और कॉन्ट्रेक्ट आधार पर होंगी। आवेदन के लिए आपको वेबसाइट becil.com पर जाना होगा। टेस्ट या इंटरव्यू के लिए कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा। हालांकि, स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जा सकती है। आवदेन करने के लिए आपको अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी सहित, दो फोटो, पहचान पत्र और काम के अनुभव के सर्टिफिकेट की भी जरूरत पड़ेगी।

पद का नाम- एमटीएस
पदों की संख्या- 464
योग्यता- आवेदनकर्ता को 8वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित फील्ड में 2 साल का अनुभव भी जरूरी है।

चयन की प्रक्रिया- आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

सैलरी- 16,341/रुपये

क्या है आवेदन फीस- GEN/ OBC: 500/- रुपये   
SC/ ST/ PH: 250/- रुपये 

Web Title: BECIL Recruitment 2020 MTS 464 posts for 8th pass last date to apply is 15th june

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे