सरकारी नौकरियांः नए साल में आपको यहां मिल सकती है जॉब, जल्द करें आवेदन

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 3, 2018 16:17 IST2018-01-03T16:05:12+5:302018-01-03T16:17:58+5:30

यह नया साल नौकरियों के लिहाज से बेहतर साबित हो सकता है और आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव को देखते हुए ज्यादा नौकरियों का सृजन हो सकता है।

apply for these new government jobs in 2018 | सरकारी नौकरियांः नए साल में आपको यहां मिल सकती है जॉब, जल्द करें आवेदन

government jobs

अगर आप सरकारी नौकरी खोज रहे हैं तो इस साल आपको अवसर तलाशने में ज्यादा समस्या नहीं आएगी। दरअसल, यह नया साल नौकरियों के लिहाज से बेहतर साबित हो सकता है और आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव को देखते हुए ज्यादा नौकरियों का सृजन हो सकता है। वहीं 2018 की शुरुआत में ही कई भर्तियां होने जा रही हैं, जिसमें आपको नौकरी मिल सकती है।

नॉर्थन रेलवे की भर्ती

नॉर्थन रेलवे ने तकनीकी कर्मचारियों के 3162 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी तक किए जाएंगे और अभ्यर्थियों की मेरिट सूची 15 से 28 फरवरी के बीच जारी होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, भर्ती से पहले अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच की जाएगी। 

मध्य रेलवे भर्ती

मध्य रेलवे ने भी एक नई भर्ती निकाली है, जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों से 775 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन करना पड़ेगा और आवेदन करने की अंतिम तारीख पांच जनवरी रखी गई है। जिन पदों पर भर्ती की जानी है उनमें वाणिज्यिक क्लर्क, टिकट कलेक्टर, जेई, तकनीशियन सहित कई अन्य पद भी शामिल हैं।

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे भर्ती

नार्थन रेलवे, मध्य रेलवे के अलावा वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे ने भी कई पदों पर नौकरियां निकाली हैं। वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने ग्रुप सी व ग्रुप डी के कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनके लिए आवेदन 22 जनवरी तक किए जाएंगे।

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 553 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी तक किए जाएंगे। इसमें जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 300 पद, सब स्टेशन अटेंडेंट के 253 पद हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन चयन किया जाएगा।

यहां भी निकली भर्तियां

रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले 27 फील्ड एम्युनिशन डिपो (सी/ओ 56 एपीओ) ने 291 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती ग्रुप-सी के तहत ट्रेड्समैन मेट, एलडीसी समेत विभिन्न पदों के लिए होगी। वहीं, कई पद खेल कोटे के लिए भी आरक्षित हैं। आवेदन 12 जनवरी तक भेजना होगा। 

Web Title: apply for these new government jobs in 2018

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे