सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 65 साल की उम्र वाले कर सकते हैं आवेदन
By स्वाति सिंह | Updated: May 26, 2018 16:03 IST2018-05-26T15:39:16+5:302018-05-26T16:03:08+5:30
राजस्थान में नेशनल हेल्थ मिशन नेडेंटिस्ट और फिजिशियन के अलावा अन्य 48 पदों के लिए के लिए भर्तियां निकली हैं।

Apply for government job even at the age of 65 | Government jobs in India
नई दिल्ली, 26 मई: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल राजस्थान में बंपर नौकरियां निकली हैं। अच्छी खबर यह है कि 65 साल के तक लोग आवेदन पत्र भर सकते हैं। राजस्थान में नेशनल हेल्थ मिशन नेडेंटिस्ट और फिजिशियन के अलावा अन्य 48 पदों के लिए के लिए भर्तियां निकली हैं।
वेबसाइट:www.rajswasthya.nic.in
पदों की संख्याः 48
पदों का जानकारी: डेंटिस्ट, फिजिशियन इत्यादि।
शैक्षणिक योग्यता: मान्यताप्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री
आयु सीमा: अधिकतम 65 वर्ष
इससे संबंध रखने वाली वेबसाइट से आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें। पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ सभी स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ संलग्न करके 13 जून, 2018 से पहले दिए गए पते पर भेजें।
आवेदन भेजने का पता: एडिशनल मिशन डायरेक्टर- एनएचएम, डायरेक्टर ऑफ मेडिकल, हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर, स्टेट हेल्थ सोसाइटी, स्वास्थ्य भवन, तिलक मार्ग, सी-स्कीम जयपुर -302005