छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग (छत्तीसगढ़ पुलिस) में कई पदों पर भर्ती निकली है। इसमें सब इंस्पेक्टर (उप निरीक्षक) से लेकर सूबेदार, प्लाटून कमांडर तक भर्ती निकली है। इनमें कुल 655 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। लेकिन आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 25 सितंबर ही निर्धारित की गई है। ऐसे मे जो अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें तत्काल अपने रजिस्ट्रेन की प्रक्रिया को पूरी करनी होगी। रजिस्ट्रेशन के अलावा फीस जमा करने की तारीख भी 25 सितंबर ही है।
इस भर्ती में सबसे अहम बात यह है कि इसमें केवल वही उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं जिनके पास B.Sc अथवा बी.सी.ए या फिर 3 साल का इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या दूरसंचार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री हो। अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं-
जरूरी तारीख
पंजीकरण अंतिम तिथि: 25/09/2018शुल्क भुगतान अंतिम तिथि: 25/09/2018परीक्षा की तिथि: अभी सूचना जारी नहीं हुईं।
शैक्षिणिक योग्यताएं
B.Sc/ बी.सी.ए / 3 साल का इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स / दूरसंचार इंजीनियरिंग और डिपप्लोमा कोर्स करना है जरूरी।स्थान : छत्तीसगढ़
आयु, आपकी आयु 2018/01/01 से मापी जाएगी
कम से कम – 18 सालअधिकतम आयु – 28 सालआयु सीमा में छूट के लिए विज्ञापन देखें।
आवेदन के शुल्क
जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए: 400 रुपयेअनुसूचित जाति, जनजाति के लिए: 200 रुपये
यह शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान के माध्यम से जमा किए जा सकते हैं।