AIIMS Recruitment 2020: एम्स में निकली कई पदों के लिए भर्तियां, जल्द करें आवेदन
By प्रिया कुमारी | Updated: July 19, 2020 12:30 IST2020-07-19T12:30:55+5:302020-07-19T12:30:55+5:30
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने 12 पदों के लिए वेकैंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार AIIMS के ऑफिशियल साइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

AIIMS Recruitment 2020: एम्स में निकली कई पदों के लिए भर्तियां, जल्द करें आवेदन
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकली है। AIIMS ने 12 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रिसर्च ऑफिसर (RO), सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) और लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) समेत विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करने भरना होगा। 5 अगस्त तक दिए गए पते पर भेजना होगा। 5 अगस्त आवेदन करने की आखिरी तारीख है। उम्मीदवार इससे पहले अप्लाई कर दें।
कुल पदों की संख्या 12 है
रिसर्च ऑफिसर के लिए 1 पोस्ट,सीनियर रिसर्च फेलो 2, ऑप्टोमेट्रिस्ट 2, लैब टेक्नीशियन 2, डाटा एंट्री ऑपरेटर 1, फील्ड वर्कर 2, प्रोजेक्ट अटेंडेंट 2 पदों के लिए वेकैंसी निकाली गई है।
शैक्षणिक योग्यता
AIIMS में अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग है। रिसर्च ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास MD/MS/DNB/MPH की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही दो साल का अनुभव होना चाहिए। सीनियर रिसर्च फेलो के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास लाइफ साइंस या फिर बायोटेक में M.sc/M. Tech की डिग्री होनी चाहिए। डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए आवेदन करने वाली इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है।
उम्र सीमा-
AIIMS ने इन पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। रिसर्च ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए। जबकि सीनियर रिसर्च फेलो के पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।