मोदी सरकार में संयुक्त सचिव बनने के लिए प्राइवेट क्षेत्र के 6,000 से अधिक विशेषज्ञों ने किया अप्लाई

By भाषा | Published: August 19, 2018 05:13 PM2018-08-19T17:13:12+5:302018-08-19T17:15:39+5:30

कार्मिक मंत्रालय ने ‘लेटरल एंट्री’ के माध्यम से सरकारी विभागों के लिए 10 संयुक्त सचिवों की भर्ती की घोषणा हाल ही में की थी।

6000 private sector specialists apply for 10 joint secretary posts in government | मोदी सरकार में संयुक्त सचिव बनने के लिए प्राइवेट क्षेत्र के 6,000 से अधिक विशेषज्ञों ने किया अप्लाई

मोदी सरकार में संयुक्त सचिव बनने के लिए प्राइवेट क्षेत्र के 6,000 से अधिक विशेषज्ञों ने किया अप्लाई

नई दिल्ली, 19 अगस्तः नौकरशाही में नई प्रतिभाओं को लाने के नरेंद्र मोदी सरकार के प्रयासों के तहत निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों के लिए निकाले गये संयुक्त सचिव के 10 पदों के लिए 6000 से अधिक लोगों ने रुचि दिखाई है। वहीं, आवेदन आने के बाद केंद्र सरकार ने आगे  प्रक्रिया शुरू कर दी। सरकार ने आवेदन को शॉर्टलिस्ट करना शुरू कर दिया है।

कार्मिक मंत्रालय ने ‘लेटरल एंट्री’ के माध्यम से सरकारी विभागों के लिए 10 संयुक्त सचिवों की भर्ती की घोषणा हाल ही में की थी। ताकि निजी और अन्य गैर सरकारी क्षेत्र के लोग संविदा आधार पर सरकार में आकर काम कर सकें। अधिकारियों के मुताबिक संयुक्त सचिव पदों के लिए कुल 6077 आवेदन आये हैं।

ये पद राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा, आर्थिक मामले, कृषि और कृषक कल्याण, सड़क परिवहन तथा राजमार्ग, पोत परिवहन, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन तथा वाणिज्य विभागों में निकाले गये हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई थी।

‘लैटरल एंट्री’ का आशय निजी क्षेत्र और अन्य गैर सरकारी क्षेत्रों से सरकारी क्षेत्रों में विशेषज्ञों की नियुक्ति से है।

Web Title: 6000 private sector specialists apply for 10 joint secretary posts in government

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे