जी5 ने लिएंडर पेस-महेश भूपति की नॉन-फिक्शन सीरीज 'ब्रेक प्वाइंट' का पहला लुक जारी किया

By भाषा | Updated: August 27, 2021 21:35 IST2021-08-27T21:35:37+5:302021-08-27T21:35:37+5:30

ZEE5 unveils the first look of Leander Paes-Mahesh Bhupathi's non-fiction series 'Break Point' | जी5 ने लिएंडर पेस-महेश भूपति की नॉन-फिक्शन सीरीज 'ब्रेक प्वाइंट' का पहला लुक जारी किया

जी5 ने लिएंडर पेस-महेश भूपति की नॉन-फिक्शन सीरीज 'ब्रेक प्वाइंट' का पहला लुक जारी किया

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 ने टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस और महेश भूपति के जीवन पर आधारित आगामी नॉन-फिक्शन सीरीज 'ब्रेक प्वाइंट' का पहला लुक शुक्रवार को जारी किया। फिल्मकार दंपति नीतेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित, सात-भाग की सीरीज में भारतीय टेनिस के दो दिग्गजों के बीच टेनिस कोर्ट के अंदर और बाहर की साझेदारी और दोस्ती को दिखाया गया है। निर्माताओं ने जी5 की इस मूल सीरीज के पहले पोस्टर का अनावरण किया, जिसमें पेस और भूपति को एक इन्टेन्स लुक में दिखाया गया है। पहली बार किसी परियोजना का सह-निर्देशन कर रहे अश्विनी और नीतेश ने कहा कि वे पेस और भूपति की अनकही कहानी को पर्दे पर लाने के लिए रोमांचित हैं, जो 1999 में विंबलडन जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी थी। उन्होंने एक संयुक्त बयान में कहा, "जी5 जैसे घरेलू वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर इस तरह की सीरीज को स्क्रीन पर लाना बहुत ही अच्छा है। महेश भूपति और लिएंडर पेस जैसे आइकन के साथ काम करना अद्भुत रहा और उनकी अनकही कहानी को पर्दे पर लाना कुछ ऐसा है, जिसे हम हमेशा याद रखेंगे।" "इंडियन एक्सप्रेस" के उपनाम से प्रसिद्ध पेस और भूपति 1994 से 2006 तक एक साथ खेले और फिर 2008 से 2011 तक दूसरी बार साथ में जोड़ी बनाई। 48 वर्षीय पेस ने कहा कि उन्हें 'ब्रेक प्वाइंट' की शूटिंग के दौरान पुरानी यादों को ताजा करने में काफी मजा आया। पेस ने कहा, "महेश और मेरी ऑन-कोर्ट साझेदारी को व्यापक रूप से कवर किया गया और हमारी ऑफ-कोर्ट केमिस्ट्री के बारे में काफी हद तक अटकलें लगाई गई। यह पहली बार है जब हमारे प्रशंसकों को यह सब पहली बार देखने और सुनने को मिलेगा।" पेस ने कहा, "महेश और मैंने भारत को विश्व टेनिस में शीर्ष पर पहुंचाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की और हमें खुशी है कि हमें अपनी कहानी दुनिया के सामने पेश करने का मौका मिल रहा है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ।" 47 वर्षीय भूपति को विश्वास है कि यह सीरीज निश्चित रूप से दर्शकों और उनके प्रशंसकों के लिए मजेदार होगी। उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि हमारे प्रशंसकों को हमारी यात्रा देखने को मिलेगी।" जल्द ही जी5 पर 'ब्रेक प्वाइंट' का प्रीमियर होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ZEE5 unveils the first look of Leander Paes-Mahesh Bhupathi's non-fiction series 'Break Point'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mahesh Bhupathi