जाकिर नाइक के मलेशिया में भाषण देने पर पर लगा बैन: मलेशियाई मीडिया

By स्वाति सिंह | Published: August 20, 2019 09:23 AM2019-08-20T09:23:23+5:302019-08-20T09:23:23+5:30

बीते दिनों मौजूदा डेमोक्रेटिक एक्शन पार्टी (डीएपी) के एक नेता ने बताया कि उन्होंने और दो अन्य मंत्रियों ने प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के उस बयान के बाद कैबिनेट की बैठक में जाकिर नाईक के मुद्दे को उठाया था।

Zakir Naik banned from giving speeches in Malaysia: Malaysian Media | जाकिर नाइक के मलेशिया में भाषण देने पर पर लगा बैन: मलेशियाई मीडिया

भारत सरकार ने 2017 में जाकिर नाईक पर मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग का केस दर्ज किया था।

Highlightsएनआईए नाईक के खिलाफ दर्ज आतंकी गतिविधियों और धनशोधन के मामले की जांच कर रही है। नाईक जुलाई 2016 में भारत छोड़ गया था।

विवादित कट्टरपंथी प्रचारक जाकिर नाईक के मलेशिया में भाषण देने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस खबर की जानकारी मलेशियाई मीडिया से मिली है। बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) नाईक के खिलाफ दर्ज आतंकी गतिविधियों और धनशोधन के मामले की जांच कर रही है। नाईक जुलाई 2016 में भारत छोड़ गया था। भारत और मलेशिया के बीच प्रत्यर्पण संधि है। 

वहीं, बीते दिनों मौजूदा डेमोक्रेटिक एक्शन पार्टी (डीएपी) के एक नेता ने बताया कि उन्होंने और दो अन्य मंत्रियों ने प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के उस बयान के बाद कैबिनेट की बैठक में जाकिर नाईक के मुद्दे को उठाया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय मुस्लिम प्रचारक को उसके देश में निर्वासित नहीं किया जाएगा। मलयेशिया के मानव संसाधन मंत्री एम कुलसेगरन ने यह भी कहा कि वह इस मामले को भारतीय नेतृत्व के सामने भी उठाएंगे। 

उन्‍होंने कहा था कि सरकार को नियमों का पालन करते हुए जाकिर नाईक को प्रत्‍यर्पित कर भारत भेज देना चाहिए। भारत ने  कहा था कि विवादित मुस्लिम धर्म उपदेशक जाकिर नाईक के प्रत्यर्पण की मांग पर मलेशिया सक्रिय रूप से विचार कर रहा है। अपने भड़काऊ भाषणों से युवाओं को आतंकी गतिविधियों के लिए प्रेरित करने के मामले में जांच के लिए विदेश मंत्रालय ने जनवरी में जाकिर नाईक के प्रत्यर्पण के लिए मलेशिया से औपचारिक रूप से आग्रह किया था। 

Web Title: Zakir Naik banned from giving speeches in Malaysia: Malaysian Media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे