लोकसभा में आज आएगा नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव, TDP देगा YRS का साथ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 16, 2018 04:55 AM2018-03-16T04:55:54+5:302018-03-16T04:55:54+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आज (16 मार्च) लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।

ysrcp mp yv subba reddy to bring no confidence motion narendra modi govt in loksabha | लोकसभा में आज आएगा नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव, TDP देगा YRS का साथ

लोकसभा में आज आएगा नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव, TDP देगा YRS का साथ

नई दिल्‍ली( 16 मार्च): पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आज (16 मार्च) लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। खबर के अनुसार वाईएसआर कांग्रेस पार्टी शुक्रवार को आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे की मांग को लेकर राज्य की एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। इस प्रस्ताव को लेकर वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने विपक्षी दलों से खत लिखकर समर्थन मांगा है।

 बाईआरए कांग्रेस के सांसद वाईवी सुब्बा रेड्डी ने लोकसभा के महासचिव को  इस प्रकरण पर नोटिस दिया है। उन्होंने उनसे आज होने वाले मुद्दे पर सदन की कार्यवाही में शामिल करने को कहा है। इसी सिलसिले में वाईवी सुब्बा रेड्डी विपक्ष के पार्टी नेताओं से मिले हैं और उनसे साथ देने की गुहार लगाई है। खबर के अनुसार सुब्बा रेड्डी ने कांग्रेस नेता मल्लिार्जुन खड़गे और माकपा नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की और उन्हें पार्टी अध्यक्ष का पत्र सौंप समर्थन मांगा है।

चंद्र बाबू का रूख

इस मुद्दे पर  आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का रूख बीजेपी के खिलाफ है।अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर उन्होंने कहा है कि अगर मेरे साथ की जरूरत पड़ी तो केन्द्र के खिलाफ उनकी पार्टी अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन करने के लिए तैयार है। चाहें इस प्रस्ताव को जो कोई भी लाए।आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर टीडीपी के दो मंत्री केंद्र से इस्तीफा दे चुके हैं। उस समय टीडीपी ने कहा था कि वह एनडीए सरकार को समर्थन देते रहेंगे। 

वहीं गुरुवार (15 मार्च) को भी इस मुद्दे पर संसद में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। लोकसभा की बैठक में इस प्रस्ताव की बात को रखा जा चुका है। हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही एक बार स्थगित करनी पड़ी। 

Web Title: ysrcp mp yv subba reddy to bring no confidence motion narendra modi govt in loksabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे