वाईएसआरसी सांसद की हैदराबाद के सैन्य अस्पताल में की गई चिकित्सकीय जांच

By भाषा | Updated: May 19, 2021 12:18 IST2021-05-19T12:18:47+5:302021-05-19T12:18:47+5:30

YSRC MP's medical examination done in Hyderabad's military hospital | वाईएसआरसी सांसद की हैदराबाद के सैन्य अस्पताल में की गई चिकित्सकीय जांच

वाईएसआरसी सांसद की हैदराबाद के सैन्य अस्पताल में की गई चिकित्सकीय जांच

हैदराबाद, 19 मई आंध्र प्रदेश पुलिस द्वारा राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किए गए वायएसआरसी सांसद के. रघुराम कृष्णम राजू की यहां सेना के अस्पताल में चिकित्सकीय जांच की गई।

उच्चतम न्यायालस के इस मामले में निर्देश देने के बाद सिकंदराबाद स्थित अस्पताल में राजू की जांच की गई।

सांसद ने आंध्र प्रदेश पुलिस पर ‘‘हिरासत में प्रताड़ित’’ करने का आरोप लगाया है। वाई एस जगनमोहन रेड्डी नीत राज्य सरकार ने हालांकि इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।

रक्षा मंत्रालय की ओर से मंगलवार रात जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ वीडियोग्राफी के तहत 17 मई की रात को तेलंगाना उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा नामित एक न्यायिक अधिकारी की उपस्थिति में सैन्य अस्पताल में तीन चिकित्सकों के एक दल ने उनकी (राजू की) चिकित्सकीय जांच की।’’

राजू अभी अस्पताल में चिकित्सकीय निगरानी में और न्यायिक हिरासत में हैं।

राजू ने पिछले साल जून में वाईएसआर कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी। आंध्र प्रदेश पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने 14 मई को उन्हें उनके हैदराबाद स्थित आवास से देशद्रोह सहित कई आरोपों के तहत गिरफ्तार किया था।

सीआईडी ने मामले में दो मीडिया घरानों और अन्य को भी आरोपी बनाया है।

राजू ने आरोप लगाया है कि 14 मई को पूछताछ के दौरान सीआईडी के अधिकारियों ने उन्हें पीटा था।

आंध्र प्रदेश के नरसापुरम संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ के कारण देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है क्योंकि वह ‘‘ अपनी ही पार्टी की कार्रवाई ’’ की आलोचना कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: YSRC MP's medical examination done in Hyderabad's military hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे