केन्द्र के खिलाफ "आजादी" की नयी लड़ाई में कांग्रेस का साथ दें युवा : नाना पटोले

By भाषा | Updated: August 1, 2021 17:24 IST2021-08-01T17:24:33+5:302021-08-01T17:24:33+5:30

Youth should support Congress in the new fight for "Azadi" against the Centre: Nana Patole | केन्द्र के खिलाफ "आजादी" की नयी लड़ाई में कांग्रेस का साथ दें युवा : नाना पटोले

केन्द्र के खिलाफ "आजादी" की नयी लड़ाई में कांग्रेस का साथ दें युवा : नाना पटोले

पुणे, एक अगस्त कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने केन्द्र की कथित गलत नीतियों के खिलाफ जारी लड़ाई में युवाओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए रविवार को कहा कि यह नए “स्वतंत्रता संग्राम” की तरह है।

पटोले ने लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पर लोगों की आजादी छीनने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक ऐसे संगठन का हिस्सा रही है, जिसका देश के स्वतंत्रता संग्राम में कभी कोई योगदान नहीं रहा।

पटोले ने कहा, “आजादी से पहले, अंग्रेजों ने लोकमान्य तिलक के खिलाफ मामले दर्ज किए जब उन्होंने उनके खिलाफ लिखा। स्थिति अब भी वैसी ही है। मोदी सरकार मीडिया घरानों को निशाना बना रही है। हाल ही में, मैं कश्मीर के एक युवक से मिला जिसने मुझे बताया कि उसने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने के बाद नौकरशाही से इस्तीफा दे दिया। उसने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे मुसलमान होने के कारण अपने पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा।”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मैं इस देश के युवाओं से अपील कर रहा हूं कि केन्द्र के खिलाफ आजादी की इस नयी लड़ाई के लिए कांग्रेस में शामिल हों।”

उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की हाल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ की गयी टिप्पणियों के लिए आलोचना भी की। कोश्यारी ने कहा था कि जवाहरलाल नेहरू की स्वयं को दुनिया के सामने शांति दूत के रूप में प्रस्तुत करने की इच्छा देश को महंगी पड़ी।

पटोले ने पूर्व प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा, “देश के लिए नेहरू के योगदान का उल्लेख करने में कई दिन लग जाएंगे। राज्यपाल होने के नाते कोश्यारी को राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए। हालांकि, राजभवन अब भाजपा मुख्यालय बन गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth should support Congress in the new fight for "Azadi" against the Centre: Nana Patole

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे