फतेहपुर में युवक की गला रेतकर हत्या

By भाषा | Updated: July 8, 2021 11:05 IST2021-07-08T11:05:50+5:302021-07-08T11:05:50+5:30

Youth killed by slitting his throat in Fatehpur | फतेहपुर में युवक की गला रेतकर हत्या

फतेहपुर में युवक की गला रेतकर हत्या

फतेहपुर (उप्र), आठ जुलाई फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाने के चकमीरपुर गांव के जंगल में बुधवार को एक युवक की कथित तौर पर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी।

गाजीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की रात करीब नौ बजे चकमीरपुर गांव के जंगल से अभिषेक सिंह (22) का शव बरामद किया गया। धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या किए जाने का संदेह है।

उन्होंने बताया कि सुबह युवक के पिता सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर चकमीरपुर गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसएचओ ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth killed by slitting his throat in Fatehpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे