कश्मीर में नहीं थम रहा युवाओं का आतंकी संगठनों में शामिल होना, एक और युवक जिहादी बना

By सुरेश डुग्गर | Published: April 17, 2019 06:23 AM2019-04-17T06:23:38+5:302019-04-17T06:23:38+5:30

आपरेशन ऑलआउट के बावजूद स्थानीय युवकों का आतंकी संगठनों में शामिल होने का सिलिसला थम नहीं रहा है.

Youth joining militant outfits in Kashmir, another youth becomes Jihadi | कश्मीर में नहीं थम रहा युवाओं का आतंकी संगठनों में शामिल होना, एक और युवक जिहादी बना

कश्मीर में नहीं थम रहा युवाओं का आतंकी संगठनों में शामिल होना, एक और युवक जिहादी बना

आपरेशन ऑलआउट के बावजूद स्थानीय युवकों का आतंकी संगठनों में शामिल होने का सिलिसला थम नहीं रहा है. दक्षिण कश्मीर के शोपियां में एक और स्थानीय युवक के आतंकी बनने का मामला प्रकाश में आया है. फिलहाल, पुलिस उसका पता लगाकर उसे वापस मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है.

आतंकी बने इस युवक का नाम शारिक अहमद है. चोटीगाम का रहने वाला शारिक लगभग एक माह पहले अचानक ही अपने घर से गायब हो गया था. उसके लापता होने के बाद उसके परिजनों ने उसका पता लगाने का प्रयास किया. लेकिन वह नहीं मिला. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी संबधित पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी.

हालांकि आपरेशन आल आउट में आतंकियों को मारने काम भी तेजी के साथ जारी है. आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अभी तक सुरक्षाबलों ने 80 आतंकियों को ढेर कर दिया है. हथियारों संग वीडियो वायरल अब सोशल मीडिया पर उसकी हथियारों संग एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है. शारिक की सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसके मुताबिक वह 20 मार्च से हिजबुल मुजाहिदीन का एक सक्रि य आतंकी है और संगठन में उसका कोड नाम शाहीन भाई है.

संबधित पुलिस अधिकारियों ने बताया सोशल मीडिया पर वायरल हुई शारिक की तस्वीर का संज्ञान लिया गया है. तस्वीर की सच्चाई की जांच की जा रही है. इसके अलावा उसके दोस्तों और परिचितों से भी बातचीत की जा रही है ताकि किसी तरह उसका पता लगा, उसे वापस मुख्यधारा में लाया जा सके.

Web Title: Youth joining militant outfits in Kashmir, another youth becomes Jihadi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे