युवक,युवती ने उच्चतम न्यायालय के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की

By भाषा | Updated: August 17, 2021 00:28 IST2021-08-17T00:28:50+5:302021-08-17T00:28:50+5:30

Youth, girl try to immolate themselves outside Supreme Court | युवक,युवती ने उच्चतम न्यायालय के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की

युवक,युवती ने उच्चतम न्यायालय के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की

उच्चतम न्यायालय के बाहर सोमवार को एक युवक और एक युवती ने खुद को आग लगाकर कथित रूप से आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 27 वर्षीय युवक 65 प्रतिशत, जबकि 24 वर्षीय युवती 85 प्रतिशत तक झुलस गई। दोनों में से कोई भी पुलिस को बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस ने बताया कि युवती उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की रहने वाली है और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अतुल राय ने 2019 में उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था। सांसद को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था और वह बलात्कार के मामले में दो साल से न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। आत्महत्या का प्रयास करने से पहले युवती ने युवक के साथ फेसबुक लाइव पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पहचान बतायी है और आरोप लगाया है कि उसने 2019 में राय के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। युवती ने आरोप लगाया है कि पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी और अन्य लोग आरोपी का साथ दे रहे हैं। पुलिस ने कहा कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि युवक और युवती ने अपने ऊपर केरोसीन छिड़का और फिर आग लगा ली। नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तुरंत उनपर कंबल डाला और आग बुझा दी। उन्होंने बताया कि दोनों को तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है लेकिन पुलिस को संदेह है कि युवती ने आरोपी पक्ष द्वारा फर्जीवाड़े के मामले में फंसाए जाने की डर से आत्महत्या की कोशिश की। फेसबुक लाइव वीडियो में युवती ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की स्थानीय अदालत ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है और न्यायाधीश ने उसे सम्मन भी जारी किया है। युवती ने अपनी जान को खतरा बताते हुए मार्च में उच्चतम न्यायालय में अर्जी देकर बलात्कार मामले की सुनवाई प्रयागराज से दिल्ली की अदालत में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था। बाद में अगस्त में, वाराणसी की एक स्थानीय अदालत ने आरोपी सांसद के भाई द्वारा दर्ज कराई गई फर्जीवाड़े की शिकायत के आधार पर युवती के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth, girl try to immolate themselves outside Supreme Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे