महाराष्ट्र में हेलीकॉप्टर का ब्लेड सिर पर गिरने से युवक की मौत

By भाषा | Updated: August 11, 2021 15:33 IST2021-08-11T15:33:21+5:302021-08-11T15:33:21+5:30

Youth dies after helicopter blade falls on head in Maharashtra | महाराष्ट्र में हेलीकॉप्टर का ब्लेड सिर पर गिरने से युवक की मौत

महाराष्ट्र में हेलीकॉप्टर का ब्लेड सिर पर गिरने से युवक की मौत

यवतमाल, 11 अगस्त महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में अपनी कार्यशाला में हेलीकॉप्टर का निर्माण कर रहे युवक की सिर पर ब्लेड गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात महागांव तालुका के फुलसावंगी गांव में हुई, जब मैकेनिक शेख इस्माइल शेख इब्राहिम अपनी कार्यशाला में अपने हेलीकॉप्टर की जांच कर रहा था।

उन्होंने बताया कि इब्राहिम पिछले दो साल से अपने दम पर हेलीकॉप्टर का निर्माण कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, इब्राहिम मशीन का परीक्षण कर रहा था, तभी उसमें खराबी आ गई और एक ब्लेड उसके सिर पर गिर गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना से संबंधित आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth dies after helicopter blade falls on head in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे