निर्माणाधीन इमारत की छत से गिर कर युवक की मौत
By भाषा | Updated: August 28, 2021 16:15 IST2021-08-28T16:15:21+5:302021-08-28T16:15:21+5:30

निर्माणाधीन इमारत की छत से गिर कर युवक की मौत
नोएडा थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 88 में एक निर्माणाधीन इमारत से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। थाना फेस-2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि सेक्टर 88 के बी- ब्लॉक में एक निर्माणाधीन इमारत में बीती रात सो रहे हरिशंकर (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसके साथ अजय नामक व्यक्ति भी छत पर सो रहा था। दोनों पास में ही स्थित फर्नीचर की दुकान में काम करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।