लाठी डंडे से पिटाई के बाद युवक की मौत

By भाषा | Updated: June 4, 2021 11:02 IST2021-06-04T11:02:43+5:302021-06-04T11:02:43+5:30

Youth dies after beating with sticks | लाठी डंडे से पिटाई के बाद युवक की मौत

लाठी डंडे से पिटाई के बाद युवक की मौत

अमेठी (उप्र), चार जून जिले के कोतवाली क्षेत्र के गांव गणेश लाल भरेथा में 35 वर्षीय शख्स की मामूली विवाद के चलते कथित तौर पर पीट-पीटकर और जहर खिला कर हत्या कर दी गयी।

कोतवाली थाना के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

मृतक के भाई शिव भरत श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि तीन जून की शाम उनके पड़ोसी उमेश पांडेय और निलेश पांडेय ने मामूली विवाद में उनके भाई राम भरत श्रीवास्तव को घसीटते हुए घर के अंदर ले गए और लाठी डंडे से पिटाई के बाद उनके भाई को जबरन जहर खिला दिया।

उसने बताया कि गंभीर हालत में राम भरत को जिला अस्पताल गौरीगंज ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में राम भरत की मौत हो गयी।

आस-पास के लोगों ने बताया कि दोनों का मकान पास पास है और उनके आपसी संबंध अच्छे नहीं थे। दोनों के बीच आये दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth dies after beating with sticks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे