मेदिनीनगर, 30 नवंबर झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा में मानसिक रूप से अस्वस्थ एक युवक ने कथित तौर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
सतबरवा थाने के प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि युवक त्रिपुरारी सिंह(25) की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और वह पहले भी खुदकुशी की कोशिश कर चुका था।
उन्होंने बताया कि युवक कल रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया और मंगलवार सुबह जब उसका कमरा नहीं खुला तो परिजन ने खिड़की से झांका और उसे पंखे से लटका पाया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा है, मामले की जांच चल रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।