जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में युवक ने की आत्महत्या
By भाषा | Updated: September 25, 2021 21:12 IST2021-09-25T21:12:46+5:302021-09-25T21:12:46+5:30

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में युवक ने की आत्महत्या
जम्मू, 25 सितंबर जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शनिवार को 24 वर्षीय एक युवक ने कथित तौर पर बसंतार नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोरान गांव के निवासी दीपक कुमार की सूखी नदी के तल से टकराने से मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और पुलिस के संयुक्त दल ने शव को बरामद किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने बताया कि युवक के आत्महत्या करने के पीछे के मकसद का तत्काल पता नहीं चल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।