फतेहपुर में युवक ने की आत्महत्या
By भाषा | Updated: July 9, 2021 15:06 IST2021-07-09T15:06:16+5:302021-07-09T15:06:16+5:30

फतेहपुर में युवक ने की आत्महत्या
फतेहपुर (उप्र), नौ जुलाई फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में छेड़खानी के आरोपी एक युवक ने बृहस्पतिवार को रेलगाड़ी के आगे कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि सोहन कस्बे के रहने वाले युवक जितेंद्र पाल (24) ने बृहस्पतिवार को रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसके खिलाफ पांच जुलाई को एक युवती ने घर में घुसकर कथित रूप से छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया था।
उन्होंने कहा, "माना जा रहा है कि अपने खिलाफ दर्ज मामले से क्षुब्ध होकर युवक ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या की है।"
उन्होंने बताया कि जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।