शादी से इंकार करने पर युवती की हत्या करने के बाद युवक ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: October 10, 2021 16:15 IST2021-10-10T16:15:54+5:302021-10-10T16:15:54+5:30

शादी से इंकार करने पर युवती की हत्या करने के बाद युवक ने आत्महत्या की
बलिया (उत्तर प्रदेश), 10 अक्टूबर जिले के कोतवाली शहर क्षेत्र के पिपरा गांव में शादी से इंकार करने पर एक युवक ने रविवार को 23 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया, ‘‘बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के पिपरा गांव में रविवार दोपहर आजम खान (25) अपने सामने घर में रह रही रवीना खातून (23) से मिला, बातचीत की और फिर उसे एक अवैध कट्टे से गोली मार दी। आजम ने उसके बाद स्वयं को भी गोली मार ली। मौके पर ही दोनों की मृत्यु हो गई।’’
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्राप्त सूचना के अनुसार, आजम का रवीना के साथ प्रेम संबंध था। वह रवीना से शादी करना चाहता था, लेकिन रवीना इसके लिए तैयार नहीं थी। इसी बात से नाराज होकर आजम खान ने यह अपराध किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।