देहरादून: हरिद्वार में आज से कांवड़ के मेले की शुरुआत हो गई है। ऐसे में देश भर से कांवड़ियां भोलेनाथ की दर्शन के लिए हरिद्वार पहुंचना शुरू कर दिया है। कांवड़ मेला को देखते हुए सोशल मीडिया पर इस मेला के कई वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहे है।
ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें श्रवण कुमार की तरह ही अपनी मां को एक युवक भोलेनाथ की दर्शन कराने के लिए ले जा रहा है। इस तरह के कई वीडियो सामने आए है जिसमें श्रवण कुमार की तरह की कई कांवड़ियां अपने माता और पिता को कांवड़ यात्रा पर ले जाते हुए देखा गया है।
क्लिप में क्या दिखाई दिया
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक युवक कांवड़ यात्रा पर जा रहा है। उसके साथ कुछ और लोग है जो उसे यात्रा पर उसका साथ दे रहे है और वे भी यात्रा पर जा रहे है। वीडियो में युवक को अपनी एक कांवड़ में अपनी बुढ़ी मां को बैठाए हुए और दूसरी कंधे वाले कांवड़ में गंगा जल रखे हुए इस यात्रा को कर रहा है।
जारी वीडियो में कभी अपनी कांवड़ को उठाते तो कभी कांवड़ को लेकर सड़कों के कीनारे चलते हुए देखा गया है। उसके साथ और लोग जो इस यात्रा पर जा रहे है वे भी अपनी कांवड़ के साथ युवक के साथ चल रहे हैं। वीडियो में युवक की मां बुढ़ी हालत में है और वह कांवड़ में बैठी हुई नजर आ रही है।
क्या है पूरा मामला
एएनआई के अनुसार, इस युवक का नाम राम कुमार है और वह काफी दूर से आया है जो अपनी मां के साथ हरिद्वार जा रहा है। अपनी यात्रा पर बोलते हुए युवक ने कहा है कि "मुझे भगवान ये करने की शक्ति दे रहे हैं। यात्रा करीब 150 किमी की है। मैं पूरी यात्रा इन्हें कंधे पर लेकर करूंगा।"