धर्मांतरण कानून के तहत युवक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 16, 2020 13:54 IST2020-12-16T13:54:37+5:302020-12-16T13:54:37+5:30

धर्मांतरण कानून के तहत युवक गिरफ्तार
बिजनौर, 16 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 16 वर्षीय एक दलित किशोरी को भगा ले जाने के आरोपी को धर्मांतरण कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार थाना धामपुर के एक गांव में 14 दिसंबर की रात दूसरे धर्म का एक युवक 16 वर्षीय दलित किशोरी को भगा ले गया था। लड़के ने अपना नाम सोनू बता रखा था और जब किशोरी को पता लगा कि उसका असली नाम साकिब है तो वह भागकर अपने घर आ गयी और परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया।
पुलिस के अनुसार, किशोरी के परिजनों ने धर्मांतरण और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम (एससी-एसटी) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि साकिब को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।