हैदराबाद में नाबालिग से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 22, 2020 14:27 IST2020-12-22T14:27:38+5:302020-12-22T14:27:38+5:30

Youth arrested in Hyderabad for raping a minor | हैदराबाद में नाबालिग से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार

हैदराबाद में नाबालिग से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार

हैदराबाद, 22 दिसंबर हैदराबाद में एक नाबालिग लड़की को डरा-धमका कर बार-बार बलात्कार करने के आरोप में 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वह शम्शाबाद में पीड़ित के रिश्तेदार के घर में किराए पर रहता था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़ित से कथित तौर पर कई बार बलात्कार किया।

पीड़ित लड़की के माता-पिता इस साल अक्टूबर में उसे रिश्तेदार के घर छोड़कर असम में अपने घर लौट गए थे। लड़की ने 18 दिसंबर को अपने माता-पिता के लौटने पर सारी आपबीती अपनी मां से कही।

इसके बाद लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि युवक ने उसकी बेटी को डरा-धमका कर बार-बार उससे बलात्कार किया।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested in Hyderabad for raping a minor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे