लूटपाट के आरोप में युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 5, 2020 16:09 IST2020-12-05T16:09:11+5:302020-12-05T16:09:11+5:30

Youth arrested for robbery | लूटपाट के आरोप में युवक गिरफ्तार

लूटपाट के आरोप में युवक गिरफ्तार

नोएडा,पांच दिसंबर नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने लूटपाट करने के आरोप में शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बीती रात एक सूचना के आधार पर सेक्टर 18 के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि वह दसवीं कक्षा का छात्र है, तथा उसे जुआ खेलने और सट्टे की लत है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के अनुसार आईपीएल मैच के दौरान वह सट्टेबाजी के चलते कर्ज में डूब गया और उसने कर्ज से उबरने के लिए लूटपाट करने की योजना बनाई।

उन्होंने बताया कि आरोपी के अनुसार उसने 27 नवंबर को थाना सेक्टर 20 क्षेत्र से एक महिला की सोने की चेन लूटी थी और उस चेन को अपने एक दोस्त के माध्यम से एक फाइनेंस कंपनी में जमा करा कर 52 हजार रुपये लोन लिया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू तथा गिरवी रखी गई सोने की चेन बरामद कर ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested for robbery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे