नौकरी दिलाने का झांसा देकर छात्रा से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 26, 2021 18:26 IST2021-08-26T18:26:25+5:302021-08-26T18:26:25+5:30

नौकरी दिलाने का झांसा देकर छात्रा से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के पनवाड़ी थानाक्षेत्र में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक बालिग छात्रा से कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पनवाड़ी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीपक कुमार पांडेय ने बृहस्पतिवार को बताया कि 22 वर्षीय छात्रा के साथ कथित तौर पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल अहमदाबाद है। उन्होंने मंगलवार को दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बताया कि पीड़ित छात्रा पनवाड़ी थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और आरोपी युवक कपिल (25) हमीरपुर जिले के रावन टोला गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि दोनों प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करते थे, जहां दोनों की दोस्ती हो गयी थी। एसएचओ ने बताया कि पीड़िता ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि युवक कपिल नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन अगस्त को उसे गुजरात के अहमदाबाद शहर ले गया और वहां बलात्कार किया। पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मंगलवार को आरोपी युवक कपिल के खिलाफ बलात्कार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया और पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।