महिला की गोली मार कर हत्या करने वाला युवक हिरासत में

By भाषा | Updated: September 13, 2021 21:50 IST2021-09-13T21:50:06+5:302021-09-13T21:50:06+5:30

Youth arrested for killing woman | महिला की गोली मार कर हत्या करने वाला युवक हिरासत में

महिला की गोली मार कर हत्या करने वाला युवक हिरासत में

जयपुर, 13 सितंबर राजस्थान पुलिस ने जयपुर के हसनपुरा क्षेत्र में रविवार की रात एक महिला की कथित रूप से गोली मारकर हत्या करने वाले 25 वर्षीय युवक को सोमवार को हिरासत में ले लिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

सदर थानाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि आरोपी दीपू को हिरासत में ले लिया गया है । उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दो महीने पहले दीपू का मरने वाली महिला मंजू के साथ विवाद हो गया था।

उन्होंने बताया कि दीपू कल रात महिला के घर गया और उस कथित रूप से पर गोलियां चला दी।

सिंह ने बताया कि उसके पास से पिस्तौल बरामद हुआ है जिसके बारे में आशंका है कि इसी से गोली मारी गयी है । पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested for killing woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे