छत्तीसगढ़ में जंगली हाथी के हमले में युवक की मौत

By भाषा | Updated: March 16, 2021 19:19 IST2021-03-16T19:19:21+5:302021-03-16T19:19:21+5:30

Young man killed in wild elephant attack in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में जंगली हाथी के हमले में युवक की मौत

छत्तीसगढ़ में जंगली हाथी के हमले में युवक की मौत

रायगढ़, 16 मार्च छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथी ने युवक को कुचल दिया, इस घटना में युवक की मौत हो गई।

रायगढ़ जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के छाल वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बेहरामार गांव के जंगल में हाथी ने राकेश राम राठिया (18) को कुचलकर मार डाला है।

अधिकारियों ने बताया कि राकेश अपने मित्र के साथ आज सुबह बेहरामार गांव के जंगल में महुआ फल एकत्र करने गया था। युवक जब जंगल में थे तब वहां एक जंगली हाथी ने उनपर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि हाथी के अचानक हमले के बाद राकेश का मित्र वहां से भाग गया लेकिन राकेश नहीं भाग पाया।

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग के दल ने क्षेत्र में हाथी होने की जानकारी ग्रामीणों को दी थी लेकिन इसके बावजूद राकेश और उसका मित्र जंगल में चले गए थे।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा युवक का शव बरामद किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में हाथियों की उपस्थिति की सूचना के बाद ग्रामीणों को वन क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Young man killed in wild elephant attack in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे