नाबालिग से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 17, 2020 11:42 IST2020-12-17T11:42:01+5:302020-12-17T11:42:01+5:30

Young man arrested for raping a minor | नाबालिग से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार

नाबालिग से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार

महोबा (उप्र), 17 दिसंबर पुलिस ने महोबा जिले में नौवीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कार करने और उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में एक युवक को बुधवार को गिरफ्तार किया।

चरखारी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्रवण कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘क्षेत्र के एक गांव की नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 साल की छात्रा के साथ बलात्कार करने और घटना की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में उसी गांव के युवक उवैश (25) को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।"

उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत के अनुसार, युवक ने पांच माह पूर्व नाबालिग के साथ कथित रूप से बलात्कार किया था और अपने मोबाइल फोन से इस घटना का वीडियो भी बनाया था।

उन्होंने बताया कि उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता का कई बार यौन उत्पीड़न किया था।

एसएचओ ने कहा, "युवक ने गत मंगलवार को भी पीड़िता को बुलाया था, तभी पीड़िता के परिजन ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी को बलात्कार, पॉक्सो अधिनियम और आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया और पीड़िता की चिकित्सीय जांच कराई गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Young man arrested for raping a minor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे