अधिवक्ता आत्महत्या मामले में आरोपी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: February 18, 2021 22:38 IST2021-02-18T22:38:39+5:302021-02-18T22:38:39+5:30

Young man accused in advocate suicide case hanged himself | अधिवक्ता आत्महत्या मामले में आरोपी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

अधिवक्ता आत्महत्या मामले में आरोपी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

मेरठ, 18 फरवरी उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में अधिवक्ता खुदकुशी मामले के आरोपित संजय मोतला ने कथित रुप से खेत में लगे जामुन के पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

इस बीच मरने वाले के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कुछ आंदोलनकारियों के दबाव में आकर पुलिस पीड़ित परिवार का उत्पीड़न कर रही है और इसी कारण संजय ने फांसी लगाकर जान दे दी।

गंगानगर के ईशापुरम निवासी अधिवक्ता ओमकार तोमर ने शनिवार को घर में फांसी लगा ली थी और इस मामले में हस्तिनापुर के भाजपा विधायक दिनेश खटीक एवं दौराला के दादरी निवासी संजय मोतला समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था ।

संजय मोतला ओमकार तोमर के बेटे लव तोमर की पत्नी स्वाति का चचेरा भाई था। वह खतौली रोडवेज डिपो के एआरएम का चालक था।

इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा ने बताया कि अधिवक्ता आत्महत्या प्रकरण के आरोपित संजय मोतला ने आत्महत्या कर ली है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपितों की धरपकड़ की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Young man accused in advocate suicide case hanged himself

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे