क्लर्क परीक्षा पेपरलीक मामले में आंदोलन को तेज करेगी आप

By भाषा | Updated: December 25, 2021 22:01 IST2021-12-25T22:01:30+5:302021-12-25T22:01:30+5:30

You will intensify agitation in clerk exam paper leak case | क्लर्क परीक्षा पेपरलीक मामले में आंदोलन को तेज करेगी आप

क्लर्क परीक्षा पेपरलीक मामले में आंदोलन को तेज करेगी आप

अहमदाबाद, 25 दिसंबर सरकारी विभागों में मुख्य क्लर्क की भर्ती के लिये परीक्षा का प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक होने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप)के दो नेताओं के अनिश्चितकालीन अनशन के शनिवार को चौथे दिन में प्रवेश करने के बीच पार्टी ने कहा है कि वह राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ आंदोलन तेज करेगी।

दिल्ली के विधायक और आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह यादव तथा राज्य के नेता महेश सवानी यहां पार्टी कार्यालय में शुक्रवार से भूख हड़ताल पर हैं।

पेपर लीक के विरोध में बृहस्पतिवार को गांधीनगर में भाजपा मुख्यालय पर धावा बोलने के बाद राज्य इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया सहित आप के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था।

पार्टी नेता मनोज सोराथिया ने यहां बताया कि अदालत से जमानत मिलने के बाद 28 महिला कार्यकर्ताओं को शनिवार को रिहा कर दिया गया, जबकि इटालिया समेत 65 पुरुष कार्यकर्ता अब भी जेल में हैं ।

उन्होंने बताया कि भाजपा की मानसिकता को उजागर करने और विरोध के लिये लोगों का समर्थन जुटाने के वास्ते पार्टी घर-घर जाकर अभियान चलाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: You will intensify agitation in clerk exam paper leak case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे