लाइव न्यूज़ :

योगी सरकार ने 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री करके बना दिया चुनावी मुद्दा, मचा है घमासान

By राजेंद्र कुमार | Updated: May 9, 2023 19:11 IST

योगी सरकार द्वारा यूपी में 'द केरल स्टोरी' फिल्म को टैक्स फ्री किये जाने संबंधी ऐलान से सूबे में सियासी बवाल शुरू हो गया है। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री का नाम न लेते हुए सरकार के इस फैसले की आलोचना की है।

Open in App
ठळक मुद्देयोगी सरकार ने यूपी में 'द केरल स्टोरी' फिल्म को किया टैक्स फ्री करने का ऐलान फिल्म को टैक्स फ्री किये जाने संबंधी ऐलान से सूबे में मचा सियासी बवाल, सपा उतरी विरोध में यूपी अब मध्य प्रदेश के बाद दूसरा राज्य है जहां इस फिल्म को टैक्‍स फ्री किया जा रहा है

लखनऊ: विवादों में घिरी 'द केरल स्टोरी' फिल्म उत्‍तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी। आगामी 12 मई को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कैबिनेट सदस्यों के साथ फिल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग में शामिल होंगे। इस फिल्‍म को टैक्स फ्री किए जाने के संबंध में मंगलवार को अफसरों को निर्देश दे दिया गया है। यूपी अब मध्य प्रदेश के बाद दूसरा राज्य है जहां इस फिल्म को टैक्‍स फ्री किया जा रहा है।

खुद सीएम योगी ने ट्वीट कर इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की जानकारी दी है। जबकि पश्चिम बंगाल में इस विवादित फिल्म को दिखाने पर रोक लगा दी गई है। फिल्म की कहानी तो केरल की है, लेकिन अब इसे लेकर पूरे देश में विवाद हो रहा है। इस फिल्म के ट्रेलर में यह दावा किया गया है कि केरल की 32,000 लड़कियां लापता होकर आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं।

इस दावे के चलते ही इस फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है। जिसकी परवाह किए बिना सीएम योगी ने इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का फैसला किया है।

योगी सरकार के इस फैसले को विपक्षी नेताओं ने राजनीति से प्रेरित बताया है। कहा जा रहा है की सीएम योगी ने फिल्म द केरल स्टोरी के बहाने राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है। इस फिल्म के बहाने भाजपा और योगी सरकार हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के मुद्दे को धार देने में जुटी है। वही दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता इस फिल्म को मुसलमानों के खिलाफ बता रहे हैं। इस फिल्म को झूठ का पुलिंदा और मुस्लिम समाज के खिलाफ प्रोपेगंडा बता रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी योगी सरकार के फैसले की आलोचना की है। उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना यह कहा है कि मनोरंजन को मनोरंजन के लिए छोड़ दें और सिनेमा तथा साहित्य का प्रयोग अपने जहरीले एजेंडे को देश पर थोपने के लिए ना करें। नफरत की कोख से उपजी कोई भी कला राष्ट्र और समाज के लिए विध्वंसकारी होगी। फिलहाल इस तरह की आलोचना के बीच मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने 'द केरल स्टोरी' को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो पहले ही कर्नाटक के चुनावों में लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील कर चुके हैं।

यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री किये जाने के संबंध में योगी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सुबह चुनाव प्रचार के लिए जाने के पहले अपने ऑफिस के अफसरों की बैठक बुलाई। इस मीटिंग में 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री करने के नफा -नुकसान पर विचार-विमर्श कर इसे टैक्स फ्री करने का फैसला लिया गया।

बताया जा रहा है, इस विचार विमर्श के दौरान एक अधिकारी ने फिल्म को टैक्स फ्री करने के पहले किसी सिनेमा घर में जाकर इससे देखने के बाद टैक्स फ्री करने का सुझाव दिया लेकिन लेकिन सुरक्षा कारणों से तय हुआ कि फिल्म के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग करा ली जाए और सभी मंत्रियों के साथ फिल्म देख कर इसे टैक्स फ्री करने का एलान किया जाए। यह निर्णय करते हुए ही यह फैसला किया गया कि 11 मई को निकाय चुनाव के लिए दूसरे फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद 12 मई को सभी मंत्रियों के संग सीएम योगी ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखेंगे। 

टॅग्स :द केरल स्टोरीयोगी आदित्यनाथBJPउत्तर प्रदेशसमाजवादी पार्टीशिवपाल यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास