जेवर हवाई अड्डे के लिए योगी सरकार ने जारी किया भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना

By भाषा | Updated: October 31, 2018 01:46 IST2018-10-31T01:46:37+5:302018-10-31T01:46:37+5:30

जिला प्रशासन ने 17 अक्टूबर को अपने स्तर पर कार्यवाही पूरी कर सरकार को जेवर के छह गांवों की भूमि के अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजा था। इस हवाई अड्डे के लिए कुल पांच हजार हैक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की जानी है।

Yogi government issued for Jewar airport notification of land acquisition | जेवर हवाई अड्डे के लिए योगी सरकार ने जारी किया भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना

जेवर हवाई अड्डे के लिए योगी सरकार ने जारी किया भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना

उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में प्रस्तावित हवाईअड्डा के निर्माण का रास्ता साफ करते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार को इस ग्रीनफील्ड परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी।

जिला प्रशासन ने 17 अक्टूबर को अपने स्तर पर कार्यवाही पूरी कर सरकार को जेवर के छह गांवों की भूमि के अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजा था। इस हवाई अड्डे के लिए कुल पांच हजार हैक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की जानी है।

अधिकारियों ने कहा कि हवाई अड्डे के पहले चरण में, 1334 हैक्टेयर भूमि की जरूरत है। राज्य सरकार द्वारा छह गांवों के किसानों की 1239 हैक्टेयर जमीन को अधिग्रहीत किया जाएगा और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा। क्षेत्र की बाकी की 94 हैक्टेयर जमीन पहले से ही सरकार के पास है।

नागरिक उड्डयन विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश सूर्य पाल गंगवार ने यह अधिसूचना जारी की। एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, प्रस्तावित हवाई अड्डा के लिए कुल 1239.1416 हैक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की अधिसूचना जारी की गई है।

यह अधिसूचना हवाई अड्डा विकास के लिए भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पादर्शिता अधिकार अधिनियम, 2013 की धारा 11 (1) के अंतर्गत जारी की गई।

प्रस्तावित हवाई अड्डा के निर्माण में करीब 15 हजार करोड़ रुपये से 20 हजार करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है और इस पर वर्ष 2022- 23 तक विमानों का परिचालन शुरू होने की संभावना है।

Web Title: Yogi government issued for Jewar airport notification of land acquisition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे