योगी ने की तालिबान को लेकर सपा सांसद के बयान की सदन में निंदा

By भाषा | Published: August 17, 2021 07:34 PM2021-08-17T19:34:06+5:302021-08-17T19:34:06+5:30

Yogi condemned SP MP's statement regarding Taliban in the House | योगी ने की तालिबान को लेकर सपा सांसद के बयान की सदन में निंदा

योगी ने की तालिबान को लेकर सपा सांसद के बयान की सदन में निंदा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तालिबान को लेकर समाजवादी पार्टी सांसद डॉक्टर शफीक उर रहमान बर्क के बयान की विधान परिषद में कड़ी निंदा की। मुख्यमंत्री ने परिषद में अपने वक्तव्य में बर्क के बयान की तरफ इशारा करते हुए कहा "आज सुबह-सुबह मैं एक पार्टी के सांसद का वक्तव्य सुन रहा था। वह तालिबान का बड़ी बेशर्मी के साथ समर्थन कर रहे थे। यानी उनके बर्बर कृत्यों का समर्थन कर रहे थे।" उन्होंने कहा "हम संसदीय लोकतंत्र में बैठे हैं। कहां लेकर जा रहे हैं हम लोग। हम ऐसे कृत्यों का समर्थन कर रहे हैं जो मानवता के लिए कलंक हैं।" दरअसल बर्क ने संभल में संवाददाताओं से बातचीत में सोमवार को कहा कि तालिबान एक ताकत है और उसने अफगानिस्तान में अमेरिका के पांव जमने नहीं दिये। तालिबान अब अपने देश को खुद चलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा "हमारा देश जब अंग्रेजों के कब्जे में था तो सभी हिंदुस्तानियों ने मिलकर आजादी की जंग लड़ी थी। अफगानिस्तान पर अमेरिका ने कब्जा कर रखा था। उससे पहले इस मुल्क पर रूस का कब्जा था। मगर अफगान आजाद रहना चाहते हैं। वह अपने देश को आजाद कराना चाहते हैं। यह उनका व्यक्तिगत मामला है इसमें हम क्या दखल देंगे?" इस बीच, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधान भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में बर्क के बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा "समाजवादी पार्टी में कुछ भी हो सकता है। कुछ ऐसे लोग हैं जो जन गण मन नहीं गा सकते। कुछ तालिबान के समर्थक भी हो सकते हैं। कुछ अन्य लोग पुलिस द्वारा आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर आरोप लगा सकते हैं। यह तुष्टीकरण है।" उन्होंने कहा "जब इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं तो बयान देने वाले व्यक्ति और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच कोई अंतर नहीं रह जाता।" गौरतलब है कि इमरान खान ने सोमवार को तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा किए जाने की घटना का परोक्ष रूप से समर्थन करते हुए कहा था कि उनके इस पड़ोसी मुल्क ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ दिया है। तालिबान ने अफगानिस्तान में करीब 20 साल बाद एक बार फिर अपना दबदबा कायम कर लिया है। उसके बढ़ते प्रभुत्व के कारण राष्ट्रपति अशरफ गनी को विदेश में शरण लेनी पड़ी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yogi condemned SP MP's statement regarding Taliban in the House

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे