कुशीनगर हादसा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई अधिकारियों को किए निलंबित, प्रिंसिपल हिरासत में
By भाषा | Updated: April 26, 2018 20:06 IST2018-04-26T20:06:27+5:302018-04-26T20:06:27+5:30
मुख्यमंत्री ने बिना अनुमति/पंजीकरण के विद्यालय का संचालन करने के लिए डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य करीम जहान खान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए विधिक धाराओं में कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।

कुशीनगर हादसा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई अधिकारियों को किए निलंबित, प्रिंसिपल हिरासत में
नई दिल्ली, 26 अप्रैल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में गुरुवार की सुबह हुई रेल-स्कूल वैन दुर्घटना के मामले में शिथिल पर्यवेक्षण के लिए कुशीनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव तथा दुदही के खण्ड शिक्षा अधिकारी शेष बहादुर को को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किए जाने का निर्देश दिया है। वहीं इस घटना को लेकर डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
#Kushinagar accident: Principal of Divine Public School detained by police. 13 children who were killed in the accident were students of this school. The vehicle carrying them collided with a train at an unmanned crossing.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2018
सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार की शाम बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रवर्तन कार्य में शिथिलता बरतने वाले कुशीनगर के एआरटीओ इन्फोर्समेण्ट राजकिशोर त्रिवेदी को भी निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी रणवीर सिंह चैहान को दुर्घटना के लिए निलम्बित करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने बिना अनुमति/पंजीकरण के विद्यालय का संचालन करने के लिए डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य करीम जहान खान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए विधिक धाराओं में कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने सेठ बंशीधर विद्यालय की जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं, जहां से डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए टीसी की व्यवस्था की जाती थी।
इस बीच पुलिस उप महानिरीक्षक :कानून व्यवस्था: प्रवीण कुमार ने पत्रकारो से कहा कि इस मामले में स्कूल वैन के ड्राइवर और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला एक मृत बच्चे के पिता जहीर की शिकायत पर दर्ज किये गये है ।