"मुस्लिम समाज की ओर से आना चाहिए प्रस्ताव कि साहब...", ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ मंदिर पर योगी आदित्यनाथ ने दी प्रतिक्रिया, देखें वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 31, 2023 11:16 IST2023-07-31T11:14:26+5:302023-07-31T11:16:55+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर उसको मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद होगा। दरअसल, योगी इस सवाल का जवाब देते हुए नजर आए कि ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ मंदिर का कोई हल है।

Yogi Adityanath reacts on Gyanvapi-Kashi Vishwanath Temple watch video | "मुस्लिम समाज की ओर से आना चाहिए प्रस्ताव कि साहब...", ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ मंदिर पर योगी आदित्यनाथ ने दी प्रतिक्रिया, देखें वीडियो

(फाइल फोटो)

Highlightsइलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले में सुनवाई के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया है।अदालत तीन अगस्त को निर्णय सुनाएगी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ मंदिर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए।

नई दिल्ली: काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद का मामला इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जारी है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले में सुनवाई के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया है। ऐसे में अदालत तीन अगस्त को निर्णय सुनाएगी। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ मंदिर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए।

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर उसको मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद होगा। दरअसल, योगी इस सवाल का जवाब देते हुए नजर आए कि ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ मंदिर का कोई हल है। इसपर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मुझे लगता है कि भगवान ने जिसको दृष्टि दी है वो देखे न त्रिशूल मस्जिद के अन्दर क्या कर रहा है, हमने तो नहीं रखे हैं न, ज्योतिर्लिंग है, देव प्रतिमाएं हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "पूरी दीवारे चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं और मुझे लगता है कि ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज की ओर से आना चाहिए कि साहब ऐतिहासिक गलती हुई है और उस गलती के लिए हम चाहते हैं कि समाधान हो।" इसके अलावा योगी आदित्यनाथ विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) पर भी निशाना साधते हुए नजर आए।

मालूम हो, विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस सहित 26 विपक्षी दलों का एक समूह है। पार्टियों ने पीएम मोदी और भाजपा से मुकाबला करने और उन्हें केंद्र में लगातार तीसरी बार जीतने से रोकने के लिए हाथ मिलाया है।

Web Title: Yogi Adityanath reacts on Gyanvapi-Kashi Vishwanath Temple watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे