सोनभद्र हत्याकांड: सपा का पलटवार, योगी अपनी नाकामी छिपाने के लिए अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 22, 2019 08:49 IST2019-07-22T08:49:45+5:302019-07-22T08:49:45+5:30

योगी आदित्यनाथ ने कहा, शुरुआती जांच में इसमें सपा के लोगों की भी संलिप्तता पता चली है. मामले का मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान यज्ञदत्त सपा का सक्रिय कार्यकर्ता है. सरकार सोनभद्र में हुई ऐसी तमाम गड़बडि़यों की जांच करवा रही है.

Yogi Adityanath pins Sonbhadra blame on Congress, Samajwadi Party | सोनभद्र हत्याकांड: सपा का पलटवार, योगी अपनी नाकामी छिपाने के लिए अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं

मामले का मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान यज्ञदत्त सपा का सक्रिय कार्यकर्ता है-योगी आदित्यनाथ

Highlightsकांग्रेस नेताओं ने वर्ष 1955 से ही सोनभद्र में आदिवासियों की जमीन पर कब्जे का उपक्रम शुरू कर दिया था-योगी सोनभद्र में हाल में हुए गोलीकांड को लेकर मुख्य­मंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है.

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हाल में हुए गोलीकांड को लेकर मुख्य­मंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है. सोनभद्र में जमीन के विवाद में गत बुधवार को हुई गोलीबारी में मारे गए 10 लोगों के परिजन से मुलाकात करने गये सीएम योगी ने इस वारदात का ठीकरा कांग्रेस और सपा पर फोड़ते हुए कहा कि इस घटना की जड़ में इन दोनों दलों का पाप छुपा है. उन्हें इसकी सजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने वर्ष 1955 से ही सोनभद्र में आदिवासियों की जमीन पर कब्जे का उपक्रम शुरू कर दिया था. शुरुआती जांच में इसमें सपा के लोगों की भी संलिप्तता पता चली है. मामले का मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान यज्ञदत्त सपा का सक्रिय कार्यकर्ता है. सरकार सोनभद्र में हुई ऐसी तमाम गड़बडि़यों की जांच करवा रही है. उनके दोषी भू-माफियाओं के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

इस बीच, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी नाकामी छुपाने के लिए सोनभद्र में हाल में हुए सामूहिक हत्याकांड में सपा का हाथ होने का इल्जाम लगा रहे हैं. चौधरी ने सोनभद्र हत्याकांड के लिए कांग्रेस के साथ-साथ सपा को भी जिम्मेदार ठहराये जाने पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि योगी अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश में अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा सोनभद्र में हुए अपराध की पूरी जिम्मेदारी से कैसे बच सकती है. कानून-व्यवस्था और जानमाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. सोनभद्र में हुई घटना के मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान यज्ञ दत्त के सपा का सक्रिय कार्यकर्ता होने के मुख्यमंत्री के आरोप पर चौधरी ने कहा कि योगी गलतबयानी कर रहे हैं. यज्ञदत्त से सपा का दूर-दूर तक वास्ता नहीं है.

Web Title: Yogi Adityanath pins Sonbhadra blame on Congress, Samajwadi Party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे