UP: योगी सरकार ने किए 26 IPS अधिकारियों के तबादले
By रामदीप मिश्रा | Updated: February 2, 2018 15:02 IST2018-02-02T15:00:20+5:302018-02-02T15:02:48+5:30
लखनऊ जोन के एडीजी अभय कुमार प्रसाद को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) का एडीजी और आईजी रेंज जय नारायण सिंह को पीएसी मुख्यालय का आईजी बनाया गया है।

UP: योगी सरकार ने किए 26 IPS अधिकारियों के तबादले
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार (2 फरवरी) को 26 आईपीएस अधिकारियों के तबादला कर दिया है। बताया जा रहा है योगी सरकार ने यह फैसला राजधानी लखनऊ में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था को देखते हुए लिया है। सूबे की सरकार ने लखनऊ परिक्षेत्र की कमान सुजीत पांडे (नए पुलिस महानिरीक्षक) को सौंपी है। वहीं, डॉ बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजीव कृष्ण को लखनऊ जोन का नया एडीजी बनाया गया है।
लखनऊ जोन के एडीजी अभय कुमार प्रसाद को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) का एडीजी और आईजी रेंज जय नारायण सिंह को पीएसी मुख्यालय का आईजी बनाया गया है। मिर्जापुर रेंज के आईजी प्रेम प्रकाश को बरेली जोन के नया एडीजी और डीजीपी मुख्यालय में तैनात डी.के ठाकुर को बरेली रेंज का नया आईजी बनाया गया है।
इसी तरह फैजाबाद के आईजी विजय प्रकाश को लखनऊ स्थित महानिदेशक कार्यालय में आईजी बनाया गया है। वहीं, वाराणसी जोन के एडीजी विश्वजीत महापात्रा का भी तबादला कर दिया गया है। प्रतीक्षारत रहे पीवी रामाशास्त्री को एडीजी जोन वाराणसी बनाया गया है।
इन तबादले के आसार पहले ही लगाए जा रहे थे। माना जा रहा है कि इससे जिलों में बिगड़े पुलिस ढांचे में सुधार की कोशिश हो रही है। विभिन्न जोनों में अलग-अलग व्यवस्था होने की आवाज पुलिस महकमे में भी उठने लगी थी।