योगी आदित्यनाथ ने यूपी के अधिकारियों को दिए 'लव जिहाद' रोकने के निर्देश, कहा- बनाएं रणनीति

By रामदीप मिश्रा | Published: August 29, 2020 10:23 AM2020-08-29T10:23:46+5:302020-08-29T10:23:46+5:30

सीएम आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने कहा है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं। इस तरह मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक योजना तैयार करें।

Yogi Adityanath asks UP officials to stop ‘love jihad’ | योगी आदित्यनाथ ने यूपी के अधिकारियों को दिए 'लव जिहाद' रोकने के निर्देश, कहा- बनाएं रणनीति

फाइल फोटो

Highlightsहाल ही में मेरठ, लखीमपुर खीरी, कानपुर में कथित तौर पर 'लव जिहाद' की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस ने दावा किया है महिलाओं को धर्म परिवर्तन करने और शादी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य के गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से रिपोर्ट कई गई 'लव जिहाद' की घटनाओं को रोकने के लिए एक योजना तैयार की जाए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। 

अधिकारियों के अनुसार, सीएम की ओर से निर्देश उस समय आए हैं जब हाल ही में मेरठ, लखीमपुर खीरी, कानपुर में कथित तौर पर 'लव जिहाद' की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस ने दावा किया है महिलाओं को धर्म परिवर्तन करने और शादी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

सीएम आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने कहा है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं। इस तरह मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से कहा गया है कि वे एक रणनीति तैयार करें और देखें कि नए कानून की आवश्यकता है या नहीं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि यह एक सामाजिक मुद्दा है। इसे रोकने के लिए गंभीरता से लेना होगा। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की आवश्यकता है और इसके लिए हमें कठोर होना होगा। इन दिनों सोशल मीडिया हर जगह उपलब्ध है, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं दूसरे लोगों का भी ध्यान आकर्षित करती हैं।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में कानपुर की जूही कॉलोनी में अंतर-धार्मिक विवाह के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस का कहना है कि महिलाओं को विवाह से पहले बल प्रयोग कर या फिर "ब्रेनवॉश" कर शादी के लिए मजबूर किया गया है। इस संबंध में जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था। 

एसआईटी का गठन जूही कॉलोनी से पांच महिलाओं के परिवार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलने और मदद मांगने के बाद गठन किया गया था। आरोप लगाया गया कि शादी करने से पहले महिलाओं का कथित रूप से ब्रेनवॉश किया गया।

Web Title: Yogi Adityanath asks UP officials to stop ‘love jihad’

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे