योगी आदित्यनाथ ने फिर किया अखिलेश यादव पर हमला, बोले- इनका तो नाम समाजवादी, सोच परिवारवादी और काम दंगावादी है

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 7, 2022 17:56 IST2022-02-07T17:48:43+5:302022-02-07T17:56:25+5:30

हापुड़ पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को हत्या की ट्विटर पर 'लेडी डॉन' नाम के अकाउंट्स से दी गई है।

Yogi Adityanath again attacked Akhilesh Yadav, said - socialist by name, familyist by thinking and work is riotist | योगी आदित्यनाथ ने फिर किया अखिलेश यादव पर हमला, बोले- इनका तो नाम समाजवादी, सोच परिवारवादी और काम दंगावादी है

योगी आदित्यनाथ ने फिर किया अखिलेश यादव पर हमला, बोले- इनका तो नाम समाजवादी, सोच परिवारवादी और काम दंगावादी है

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी हमला कियायोगी ने कहा जब भी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सरकारें आती थीं, तब दंगे शुरू हो जाते थेदंगों की वजह से कर्फ्यू लगता था, जिसकी वजह से व्यापारी और गरीब परेशान होते थे

मेरठ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा में एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लपेटे में लिया। योगी आदित्यनाथ ने मेरठ की जनता से कहा कि आपने पांच साल का शासन देखा है, हमारा भी और उनका भी। अब आप फैसले करिये कि कौन बेहतर था।

योगी ने कहा कि वो दंगा करवाते थे और हमारे शासन में एक भी दंगाई की हिम्मत नहीं हुई कि वो सर उठा सकें। हमने कभी भी भेदभाव की राजनीति नहीं की। भाजपा के शासन में सभी लोगों को समान अवसर मिला और मिलता रहेगा। वो लोग आज बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। उनको पहले अपने शासनकाल में किये कार्यों को देखना चाहिए। हर ओर लूट थी, अपराध था, भ्रष्टाचार था। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा के साथ-साथ कांग्रेस पर भी हमला किया और बोले कि वो एक योगी के शासन से मुकाबला कर रहे हैं, जिनका पूरा परिवार राजनीति में है। योगी ने तंज कसते हुए कहा, "जब भी कांग्रेस और सपा की सरकारें आती थीं तब दंगे शुरू हो जाते थे। दंगों की वजह से कर्फ्यू लगता था जिसकी वजह से व्यापारी, गरीब परेशान होते थे। मुजफ्फरनगर का दंगा, सहारनपुर का दंगा, बिजनौर का दंगा। नाम से समाजवादी, सोच परिवारवादी काम दंगावादी"। 

मालूम हो कि आज ही हापुड़ पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को हत्या की ट्विटर पर लेडी डॉन नाम के अकाउंट्स से दी गई है।

धमकी भरे ट्वीट में लिखा है कि ओवैसी तो मोहरा है असली निशाना योगी आदित्यनाथ है। अलीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट में कहा गया है कि मेरठ की रहने वाली भीम सेना की यूपी अध्यक्ष सीमा सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने वाली हैं। 

मालूम हो कि बीते 3 फरवरी को एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जब मेरठ से दिल्ली लौट रहे थे तो उनकी कार पर फायरिंग की घटना हुई थी। हमले के बाद मचे बवाल पर केंद्र सरकार ने फौरी एक्शन लेते हुए ओवैसी को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की मंजूरी दी थी, जिसे ओवैसी ने ठुकरा दिया था। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असदुद्दीन ओवैसी से अपील की कि वो केंद्र सरकार की बात मान लें और जेड श्रेणी की सुरक्षा ले लें। 

Web Title: Yogi Adityanath again attacked Akhilesh Yadav, said - socialist by name, familyist by thinking and work is riotist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे