नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा के अहम सदस्य योगेंद्र यादव ने एसकेएम कोऑर्डिनेशन कमेटी से अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी उनकी पार्टी के किसान संगठन 'जय किसान आंदोलन' के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवीक साहा को अपनी जिम्मेदारी सौंपने की बात कही है। यादव ने व्यवस्तता के चलते इस पद से इस्तीफा दिया है। शुक्रवार को लिखे अपने इस्तीफा पत्र में उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह बताई है।
रविवार को योगेंद्र यादव ने अपने इस्तीफे में लिखा, "पिछले कुछ समय से मुझे महसूस हो रहा है कि इस किसान विरोधी (और देश विरोधी) मोदी सरकार का मुकाबला करने के लिए यह जरूरी है कि जमीन पर चर रहे सभी जन आंदोलनों (किसान और मजदूर आंदोलन, बेरोजगारी, मंहगाई और अग्निपथ जैसे मुद्दों के आंदोलन आदि) और इस सरकार की नीतियों के खिलाफ खड़े विपक्षी राजनीतिक दलों की ऊर्जा को जोड़ा जाए। इसलिए मैं किसान आंदोलन के साथ-साथ अन्य आंदोलनों से भी संपर्क में हूं। अपनी पार्टी स्वराज्य इंडिया के साथ अन्य राजनीतिक दलों के साथ समन्वय की कोशिश में लगा हूं। मेरी जगह मेरे संगठन जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अवीक साहा इस जिम्मेदवारी के लिए उपलब्ध रहेंगे।"
यादव ने आगे लिखा, "जाहिर है जय किसान आंदोलन का सदस्य हने के नाते मैं संयुक्त किसान मोर्चा का सिपाही बनकर रहूंगा और मोर्च द्वारा तय किसी भी कार्यक्रम में पूरा सहयोग दूंगा। भारत के ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा की कोऑर्डिनेशन कमेटी का सदस्य होना मेरे लिए बहुत बड़ा गौरव रहा है। मुझे यह जिम्मेवारी देने और इसका निर्वाह करने में सहयोग देने के लिए मैं ताउम्र सबका ऋणि रहूंगा।" आपको बता दें कि योगेंद्र यादव किसान आंदोलन के अहम चेहरा रहे हैं।