Yes Bank Crisis: यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर ईडी दफ्तर पहुंचे, पूछताछ में खुलेंगे कई राज

By गुणातीत ओझा | Updated: March 7, 2020 12:53 IST2020-03-07T12:53:16+5:302020-03-07T12:53:16+5:30

राणा कपूर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है ताकि वो देश छोड़कर विदेश न भाग जाए।

YesBank founder Rana Kapoor taken to Enforcement Directorate office for questioning | Yes Bank Crisis: यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर ईडी दफ्तर पहुंचे, पूछताछ में खुलेंगे कई राज

प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे राणा कपूर

Highlightsयस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिसघर की तलाशी के बाद प्रवर्तन निदेशालय अब राणा कपूर से करेगी पूछताछ

यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज राणा कपूर से पूछताछ करेगा, वे ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को ईडी ने राणा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था। ईडी के अधिकारियों की टीम ने मुंबई स्थित उनके घर की तलाशी ली थी और कुछ दस्तावेज भी सील किए थे। इस दौरान उनके बयान भी दर्ज किए गए थे। डीएचएफएल के घोटाले को लेकर राणा कपूर के घर ईडी की छापेमारी हुई थी।

प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा। गौरतलब है कि कपूर तथा अन्य के खिलाफ धनशोधन के मामले की जांच चल रही है और छापे की कार्रवाई इसी सिलसिले में की गई। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी उनके समुद्र महल आवास पर की गई। यह कार्रवाई धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत की गई है तथा इसका उद्देश्य और सबूत जुटाना है। अधिकारियों ने बताया कि ईडी की टीम कपूर से उनके घर पर पूछताछ भी कर रही है। एजेंसी एक कॉर्पोरेट कंपनी को कर्ज देने में राणा की भूमिका की जांच कर रही है। आरोप है कि कर्ज के बदले में कपूर की पत्नी के खातों में कथित तौर पर रिश्वत की रकम भेजी गई थी। एजेंसी अन्य कथित अनियमितताओं की भी जांच कर रही है। 

Mumbai: Rana Kapoor, #YesBank founder has been taken to Enforcement Directorate office for questioning. More details awaited. pic.twitter.com/IvjtSaWpEm

— ANI (@ANI) March 7, 2020

दरअसल, डीएचएफएल पर 79 फर्जी कंपनियों और एक लाख फर्जी ग्राहकों की मदद से लगभग 13,000 करोड़ रुपये का घपला करने का आरोप है। उसी मामले में राणा कपूर के घर तलाशी ली गई। वहीं राणा कपूर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है ताकि वो देश छोड़कर विदेश न भाग जाए। ईडी की टीम ने राणा कपूर के घर ऐसे वक्त में तलाशी ली है जब येस बैंक संकट के दौर से गुजर रहा है।

Web Title: YesBank founder Rana Kapoor taken to Enforcement Directorate office for questioning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे