लाइव न्यूज़ :

YES Bank: ओडिशा सरकार ने सीतारमण को पत्र लिख कहा- पुरी जगन्नाथ मंदिर को यस बैंक से फंड निकालने दें

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: March 9, 2020 07:11 IST

ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर आरबीआई को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है कि वह पुरी जगन्नाथ मंदिर प्रशासन को संकटग्रस्त यस बैंक से मंदिर के 545 करोड़ रुपये के फंड को वापस लेने की अनुमति दे।

Open in App
ठळक मुद्देओडिशा सरकार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर कहा है कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर का फंड यस बैंक से निकालने की अनुमति दी जाए।ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर आरबीआई को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है कि वह पुरी जगन्नाथ मंदिर प्रशासन को संकटग्रस्त यस बैंक से मंदिर के 545 करोड़ रुपये के फंड को वापस लेने की अनुमति दे।

ओडिशा सरकार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर कहा है कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर का फंड यस बैंक से निकालने की अनुमति दी जाए। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर आरबीआई को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है कि वह पुरी जगन्नाथ मंदिर प्रशासन को संकटग्रस्त यस बैंक से मंदिर के 545 करोड़ रुपये के फंड को वापस लेने की अनुमति दे।

पुजारी ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा, “पुरी में जगन्नाथ मंदिर के प्रशासन, शासन और प्रबंधन और इसकी संपत्तियों को श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम, 1954 में निहित प्रावधानों के आधार पर श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति (एमसी) नामक समिति में निहित किया गया है। प्रबंध समिति की चर्चा के आधार पर, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) मंदिर के दिन-प्रतिदिन के मामलों का प्रबंधन करता है।''

उन्होंने कहा, ''मंदिर से संबंधित विभिन्न फंड जैसे कि फाउंडेशन फंड, कॉर्पस फंड और टेम्पल फंड- प्रबंध समिति द्वारा प्रबंधित किए जा रहे हैं। इनमें से पुरी के यस बैंक में 545 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई है। ये जमाराशियां मार्च 2020 में मैच्यॉर हो रही हैं।''

ओडिशा के वित्त मंत्री ने आगे कहा, "इस पृष्ठभूमि में, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि भगवान जगन्नाथ के लाखों भक्तों के हित में यस बैंक में एसजेटीए से संबंधित जमा  की राशि को निकासी के लिए आरबीआई को आवश्यक निर्देश जारी करें।"

बता दें कि इससे पहले ओडिशा में विपक्षी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मामले में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की थी। विपक्षी पार्टी ने कहा था कि कानून मंत्री प्रताप जेना द्वारा दिए गए बयान में मार्च महीने के अंत तक भगवान के पैसे को राष्ट्रीयकृत बैंक में स्थानांतरित करने की घोषणा पर्याप्त नहीं है।

कांग्रेस नेता नरसिंह मिश्रा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह मामला चिंता का विषय है क्योंकि पूरे देश के लाखों भक्तों की भावना इससे जुड़ी है, इसलिए मुख्यमंत्री को आगे आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

मिश्रा ने कहा था कि पटनायक ने लोगों को आश्वस्त नहीं किया है कि भगवान का पैसा निजी बैंक में सुरक्षित है। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को लोगों को बताना चाहिए कि कैसे भगवान का पैसा नियमों को ताक पर रखकर निजी बैंक में जमा कराया गया।’’

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय महापात्रा ने भी संकटग्रस्त बैंक से भगवान के पैसे की वापसी को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि यह चिंता का विषय है कि भगवान जगन्नाथ का पैसा एक ही निजी बैंक में रखा गया।

इस बीच, पुरी के संगठन श्री जगन्नाथ सेना ने शनिवार को प्रदर्शन किया था और सतर्कता विभाग के हस्तक्षेप की मांग की थी।

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :यस बैंकओड़िसानिर्मला सीतारमणभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें