दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें मुंबई का हाल

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 5, 2023 12:26 IST2023-07-05T12:24:18+5:302023-07-05T12:26:14+5:30

मौसम विभाग ने 'येलो अलर्ट' जारी करते हुए बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ आने और प्रमुख सड़कों पर यातायात की आवाजाही बाधित होने की चेतावनी दी है। दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है जो साल के इस वक्त के लिए सामान्य है।

Yellow alert issued in Delhi and Orange alert issued for Mumbai | दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें मुंबई का हाल

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 'येलो अलर्ट' जारी करते हुए बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ आने और प्रमुख सड़कों पर यातायात की आवाजाही बाधित होने की चेतावनी दी है। दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है जो साल के इस वक्त के लिए सामान्य है। 

अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भी बारिश दर्ज की गई और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अगले छह से सात दिन बादल छाए रहने और कभी-कभार बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। 

मार्च में 17.4 मिमी सामान्य बारिश की तुलना में 53.2 मिमी, अप्रैल में 16.3 मिमी की तुलना में 20.1 मिमी, मई में 30.7 मिमी की तुलना में 111 मिमी और जून में 74.1 मिमी की तुलना में 101.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने जुलाई में देश में सामान्य बारिश (94 से 106 प्रतिशत) का अनुमान जताया है। बहरहाल उसने उत्तरपश्चिमी, पूर्वोत्तर और दक्षिणपूर्वी भारत के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान जताया है। 

मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई के लिए "ऑरेंज अलर्ट" जारी किया है, जिसमें शहर के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। बुधवार की सुबह शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के बाद यह बात सामने आई है।

पीटीआई के अनुसार, नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई, पूर्वी और पश्चिमी उपनगर में बुधवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में क्रमशः 53.93 मिलीमीटर, 27.97 मिलीमीटर और 45.59 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मुंबई के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार रात से बारिश की तीव्रता कम हुई है और बुधवार सुबह शहर तथा उपनगरों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। 

आईएमडी मुंबई की ओर से मंगलवार शाम जारी की गई अद्यतन 'जिला पूर्वानुमान एवं चेतावनी' में बुधवार को यहां कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जतायी गई और 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया।

चेतावनी के लिए चार रंगों के कोड को इस्तेमाल किया जाता है

आईएमडी मौसम की चेतावनी के लिए चार 'रंगों के कोड' का उपयोग करता है, जिसमें 'हरा' (कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं), 'पीला' (नजर रखें और तत्पर रहें), 'नारंगी' (तैयार रहें) और 'लाल' (कार्रवाई करें) शामिल हैं। स्थिति के अनुसार, इन रंगों के अलर्ट जारी किए जाते हैं। ये अलर्ट 'ग्रीन अलर्ट', 'येलो अलर्ट', 'ऑरेंज अलर्ट' और 'रेड अलर्ट' होते हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Yellow alert issued in Delhi and Orange alert issued for Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे