यास चक्रवात: ओडिशा में 3 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

By भाषा | Updated: May 25, 2021 23:19 IST2021-05-25T23:19:25+5:302021-05-25T23:19:25+5:30

Yas Cyclone: More than 3 lakh people were evacuated to safe places in Odisha | यास चक्रवात: ओडिशा में 3 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

यास चक्रवात: ओडिशा में 3 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

भुवनेश्वर, 25 मई 'यास' चक्रवात के बुधवार को दस्तक देने के मद्देनजर ओडिशा के निचले तथा संवेदनशील इलाकों से तीन लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी के जेना ने कहा कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया आज रात पूरी हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य में 860 स्थायी शिविरों तथा 6,200 अस्थायी गृहों की पहचान की गई है, जहां कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए 7 से 8 लाख लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है।

इससे पहले, राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को अधिकारियों से कहा कि लोगों का जीवन बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएं।

राज्य में चक्रवात की स्थिति का जायजा लेने के लिए पटनायक ने एक बैठक की। राज्य के तटीय इलाकों में 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और भारी बारिश होने से लोगों के जनजीवन पर इसका असर पड़ने लगा है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हर जीवन अनमोल है, इसलिए जीवन रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाने चाहिए।’’

चक्रवाती तूफान वर्तमान में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है और वर्तमान में यह पारादीप तट से करीब 180 किलोमीटर दूर है। ओडिशा सरकार ने इससे प्रभावित होने वाले जिलों की तरफ मानव बल, मशीन और दवाएं भेजी हैं।

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी़ के. जेना ने समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को सूचित किया, ‘‘चक्रवात भद्रक जिले में बासुदेवपुर और बालासोर जिले में बहनगा के बीच धर्मा बंदरगाह के नजदीक बुधवार को दस्तक देगा।’’

एसआरसी ने कहा कि बुधवार की सुबह चार बजे यह दस्तक देगा और सुबह आठ बजे तक यह काफी तीव्र होगा और 77 प्रखंडों को उच्च असर वाली श्रेणी में रखा गया है।

जेना ने बताया कि दस्तक देने के समय हवा की गति 140 से 155 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

एसआरसी ने कहा कि एनडीआरएफ की 52 टीम, ओडीआरएएफ की 60 टीम, अग्निशमन दल की 206 टीम और वन विभाग की लकड़ी काटने वाली 60 टीम को दस तटीय एवं आसपास के जिलों में तैनात कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yas Cyclone: More than 3 lakh people were evacuated to safe places in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे